पवन सिंह के 40वें जन्मदिन पर पत्नी ज्योति सिंह ने मांगी उनके लिए ये इमोशनल विश, फैंस पूछने लगे सवाल

5 जनवरी 1986 को बिहार के आरा में जन्मे पवन सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. पवन सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौकेपर उनकी पत्नी ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है.

jyoti singh birthday wish for pawan singh

दीक्षा सिंह

05 Jan 2026 (अपडेटेड: 05 Jan 2026, 02:12 PM)

follow google news

Pawan Singh Birthday: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. पवन सिंह के जन्मदिन पर ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग भी उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. इस लिस्ट में एक खास नाम भी शामिल हो चुका है वो है पावरस्टार की पत्नी ज्योति सिंह का. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने उन्हें बर्थडे विश करके हर किसी को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ज्योति सिंह ने पवन सिंह का जन्मदिन मनाते हुए वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो अपने समर्थकों के बीच केक काट कर अपना खास दिन सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

पवन सिंह को पत्नी ज्योति ने किया विश

5 जनवरी 1986 को बिहार के आरा में जन्मे पवन सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी गायकी और अभिनय के दम पर भोजपुरी सिनेमा में एक छत्र राज कायम किया है. उनके चाहने वाले उन्हें प्यार से पावर स्टार बुलाते हैं. ऐसे में आज जब पवन सिंह अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं तो उनकी पत्नी ज्योति सिंह खुद को उन्हें विश करने से नहीं रोक पाईं.पवन सिंह के जन्मदिन के मौके पर ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पवन सिंह केक काटते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ ज्योति ने कैप्शन में लिखा 'भगवान आपकी सारी विश पूरी करें.' इस छोटी सी लेकिन इमोशनल विश ने फैंस का दिल जीत लिया है. लोग इस पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ पवन सिंह के समर्थन में हैं तो कुछ इसे रिश्ते की नई शुरुआत मान रहे हैं.

पवन सिंह और ज्योति सिंह का रिश्ता पिछले काफी समय से सुर्खियों में है. दोनों के बीच तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है. साल 2025 में ज्योति सिंह ने आरोप लगाया था कि पवन सिंह अब इस रिश्ते को मौका नहीं देना चाहते. इस विवाद पर पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष भी रखा था. इतना ही नहीं ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था. हालांकि उन्हें वहां हार का सामना करना पड़ा.फिलहाल पवन सिंह के ज्योति सिंह की ये पोस्ट लोगों को काफी पसंद आ रही है. फैंस दोनों के फिर से एक होने की बात कर रहे हैं. हालांकि आने वाले दिनों में दोनों के बीच का ये विवाद किस ओर जाता है ये देखने वाली बात होगी. 
 

ये भी पढ़ें: मुंबई में हैं 4 मकान! अब लखनऊ के इस लग्जरी फ्लैट में शिफ्ट हुए पवारस्टार पवन सिंह

 

    follow whatsapp