नेहा सिंह राठौर का वो गाना जिसने बना दिया उन्हें स्टार, जानिए इस लोकगायिका की कहानी

भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ना सिर्फ अपने गाने बल्कि बयानों को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. इस बीच दावा किया जा रहा है कि नेहा सिंह की पुलिस से झड़प हुई है. लेकिन ये दावा पूरी तरह से गलत है.

Neha Rathore

दीक्षा सिंह

• 12:04 PM • 14 Aug 2025

follow google news

भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ना सिर्फ अपने गाने बल्कि बयानों को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. इस बीच दावा किया जा रहा है कि नेहा सिंह की पुलिस से झड़प हुई है. लेकिन ये दावा पूरी तरह से गलत है. नेहा सिंह राठौर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने घर में पूरी तरह से सुरक्षित हैं. किसी तरह की अफवाह ना फैलाई जाए. नेहा सिंह राठौर को लेकर किए जा रहे झूठे दावों ने उन्हें एक बार फिर से उन्हें सुर्खियों में ला दिया है. ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि नेहा सिंह राठौर के उस गाने के बारे में जिसने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था.

यह भी पढ़ें...

इस गाने ने बनाया नेहा को स्टार

बता दें कि नेहा सिंह राठौर ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यूपी में का बा गाना गाया था. ये गाना रीलिज होते ही वायरल हो गया था. गाने के शब्द इतने कैची थे कि ये लोगों की जुबान पर तुरंत चढ़ गया. नेहा सिंह राठौर के इस गाने ने खूब बवाल काटा था. इस गाने में नेहा सिंह ने यूपी सरकार को घेरने की कोशिश की थी. इसके अलावा भी नेहा का चौकीदार चोर बा, सीजफायर और बिहार में का बा जैसे गाने खूब वायरल रहे हैं. बता दें कि नेहा सिंह राठौर मूल रुप से बिहार के कैमूर की रहने वाली हैं. नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. यूट्यूब पर उनके 15 लाख फॉलोवर्स हैं.

यूपी में का बा पार्ट-1 और 2 भी रहे चर्चाओं में

आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर ‘यूपी में का बा’ पार्ट 1 और 2 भी गा चुकी हैं. इसके माध्यम से भी नेहा सिंह राठौर ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा था, जिसको लेकर जमकर सियासत हुई थी. बता दें कि उसके बाद से ही नेहा सिंह राठौर अक्सर अपने बयानों और लोकगीतों की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं.

ये भी पढ़ें: क्या भोजपुरी की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा? ये वीडियो देख गलती मत करिए

    follow whatsapp