Khesari Lal Yadav Net Worth: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कभी सड़कों पर लिट्टी-चोखा बेचने वाले खेसारी ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से न सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री में शोहरत हासिल की, बल्कि बॉलीवुड के बड़े सितारों को भी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल से लोगों को हैरान कर देते हैं. बात करें खेसारी लाल यादव के नेट वर्थ की तो यह अनुमानित तौर पर 18 से 20 करोड़ रुपये के बीच है, जो उन्हें भोजपुरी सिनेमा के सबसे अमीर सितारों में से एक बनाती है.
ADVERTISEMENT
सड़क से स्टारडम तक का सफर
खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है और उनका जन्म 15 मार्च 1986 को बिहार के छपरा जिले के एक गरीब परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे-मोटे कामों से की, लेकिन 2011 में फिल्म "साजन चले ससुराल" से डेब्यू करने के बाद उनकी किस्मत बदल गई. आज उन्होंने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और सैकड़ों गाने गाए हैं.
फिल्मों से मोटी कमाई
खेसारी एक फिल्म के लिए 50 से 60 लाख रुपये चार्ज करते हैं जो बॉलीवुड के कई एक्टर्स की फीस को टक्कर देता है. इसके अलावा, वह स्टेज शो के लिए 10 से 15 लाख रुपये और विज्ञापनों के लिए भी भारी-भरकम रकम लेते हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके गाने यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज बटोरते हैं.
आलीशान संपत्ति और कार कलेक्शन
खेसारी के पास मुंबई में 18-20 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें एक लग्जरी अपार्टमेंट शामिल है. पटना में उनका शानदार घर और छपरा में पैतृक जमीन भी उनकी दौलत का हिस्सा है. गाड़ियों की बात करें तो उनके पास 2.3 करोड़ रुपये की लैंड रोवर डिफेंडर, 30 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारें हैं.
बॉलीवुड से तुलना
जहां बॉलीवुड स्टार्स की संपत्ति अक्सर सैकड़ों करोड़ में होती है. वहीं खेसारी का ठाठ किसी मायने में कम नहीं है. उनकी कमाई और लाइफस्टाइल उन्हें रिजनल सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में शुमार करता है. उनकी तुलना पवन सिंह और मनोज तिवारी जैसे भोजपुरी सितारों से की जाती है, लेकिन खेसारी का जलवा अलग ही है.
ADVERTISEMENT
