भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपनी नई फिल्म 'गॉडफादर' के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. 9 मई को रिलीज हुए इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. खेसारी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस दमदार पोस्टर को शेयर किया, जिसमें उनका स्टाइलिश और दमदार अवतार फैंस को दीवाना बना रहा है. पोस्टर में खेसारी का जबरदस्त लुक और फिल्म का टाइटल 'गॉडफादर' देखकर फैंस ने इसे ब्लॉकबस्टर करार दे दिया है.
ADVERTISEMENT
'गॉडफादर' का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया. एक यूजर ने लिखा, "खेसारी भाई का ये लुक तो आग है, फिल्म सुपरहिट पक्की!" वहीं, दूसरे ने कमेंट किया "ये गॉडफादर बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाला है." फैंस का उत्साह देखकर साफ है कि खेसारी की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
खेसारी लाल यादव अपनी हर फिल्म में कुछ नया लाने के लिए जाने जाते हैं. 'रंग दे बसंती', 'अंदाज', और 'राजाराम' जैसी फिल्मों के बाद अब 'गॉडफादर' में उनका नया किरदार दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है. लेकिन फिल्म की रिलीज डेट और कहानी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
भोजपुरी सिनेमा में खेसारी का जलवा किसी से छिपा नहीं है. उनकी गायकी और अभिनय का जादू दर्शकों को हमेशा बांधे रखता है. 'गॉडफादर' के साथ खेसारी एक बार फिर अपने फैंस के लिए कुछ खास लेकर आ रहे हैं. अब देखना ये है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.
ADVERTISEMENT
