क्या पत्नी ज्योति के सामने पवन सिंह ने कर ली तीसरी शादी? वायरल वीडियो की असली कहानी पता चली

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के सामने तीसरी शादी कर ली है.

Pawan singh viral Video

यूपी तक

• 12:35 PM • 23 Apr 2025

follow google news

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के सामने तीसरी शादी कर ली है. इस वीडियो ने भोजपुरी सिनेमा के फैंस के बीच हलचल मचा दी है. लेकिन इस वीडियो की असली सच्चाई क्या है ये हम जानने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पवन सिंह दुल्हन के जोड़े में सजी एक लड़की के सामने नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी दूर खड़ी देख रही हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही पवन सिंह की तीसरी शादी की बात सामने आने लगी. ऐसे में जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही पता चली. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो पवन सिंह के किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान की है. ज्योति सिंह पवन के सेट पर पहुंचीं थीं, जहां वह चुपचाप दूर खड़ी शूटिंग को देख रही थीं. इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

चांदनी सिंह के साथ जुड़ा था नाम

बता दें कि बीते कुछ दिन पहले पवन सिंह के जन्मदिन के मौके पर भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह पहुंची थीं. इस मौके पर चांदनी ने पवन सिंह और उनकी फैमिली के साथ खूब सारी तस्वीरें भी शेयर की थीं. इन तस्वीरों को देखकर दोनों के बीच नजदिकियों की बात सामने आने लगी थी. हालांकि इसे लेकर पवन और चांदनी की तरह से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था.
 

    follow whatsapp