भोजपुरी फिल्म 'हमारा नाम बा कन्हैया' के प्रीमियर पर निरहुआ ने हिंदी और मराठी विवाद को बताया पॉलिटिकल स्टंट

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता दिनेश लाल यादव इन दिनों अपनी नई फिल्म "हमारा नाम बा कन्हैया" को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

Nirahua

यूपी तक

• 08:54 PM • 04 Jul 2025

follow google news

यह भी पढ़ें...

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता दिनेश लाल यादव इन दिनों अपनी नई फिल्म "हमारा नाम बा कन्हैया" को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. यह फिल्म आज यानी 4 जुलाई को पूरे देश में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के प्रीमियर के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में चल हिंदी VS मराठी विवाद पर रिएक्शन दिया है. निरहुआ का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से मराठी और गैर-मराठी लोगों के बीच तनाव की खबरें सामने आ रही हैं. इसमें मराठियों द्वारा गैर-मराठी व्यक्तियों के साथ कथित मारपीट की घटनाएं भी शामिल हैं. इस मामले पर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ से सवाल किया गया. इसपर उन्होंने कहा 'महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलना है, हमसे कोई आकर ऐसा बोले फिर हम बतायें.' उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की ओर इशारा करते हुए उनकी दादागिरी को एक राजनीतिक स्टंट बताया. उनका मानना है कि इस तरह के विवादों को जानबूझकर हवा दी जा रही है, जो समाज में फूट डालने का काम कर सकते हैं.

बता दें कि निरहुआ ने यह बयान अपनी फिल्म "हमारा नाम बा कन्हैया" के प्रीमियर के दौरान दिया, जो एक पारिवारिक और मनोरंजन से भरपूर भोजपुरी फिल्म है. इस फिल्म को विशाल वर्मा ने डायरेक्ट किया है और मुकेश गिरी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में निरहुआ की मुख्य भूमिका को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, और यह उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाने की उम्मीद है. बता दें कि इस फिल्म से निरहुआ लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. ऐसे में फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है.

    follow whatsapp