भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली अक्षरा सिंह कभी अपनी फिल्म तो कभी म्यूजिक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह बाराबंकी के महादेवा महोत्सव में पहुंची थीं. इस दौरान उन्हें देखने और सुनने वाले हजारों फैंस पहुंचे थे. वहीं अक्षरा ने भी अपने फैन्स को मायूस नहीं किया. एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक गाने गाए जिसे सुनकर फैंस काफी उत्साहित नजर आए. अक्षरा के भोजपुरी धुन और धमाकेदार प्रस्तुतियों ने लोगों की शाम को यादगार बना दिया.
ADVERTISEMENT
महादेवा महोत्सव में पहुंची अक्षरा
बाराबंकी के महादेवा मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी महादेवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव में म्यूजिक कांफ्रेंस का कार्यक्रम था जिसमें अक्षरा सिंह ने अपनी बेहतरीन आवाज का जलवा बिखेरा. इस दौरान अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में भीड़ इक्ठ्ठा हुई थी. वहीं लोगों ने एक्ट्रेस के साथ खूब सारी सेल्फियां भी लीं. इस कार्यक्रम में अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज के जादू से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अक्षरा को देखने के लिए पंडाल खचाखच भरा रहा और बाहर तक खड़े दर्शक तालियों व उल्लास के साथ कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे.
अक्षरा ने क्या कहा
इस आयोजन को लेकर बात करते हुए अक्षरा सिंह ने कहा कि वह शिव बाबा का दर्शन करने के लिए आई हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें यहां आकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि इतने सारे लोगों को यहां देखना एक सुखद अनुभव है. इसके साथ ही अक्षरा ने कहा कि लोगों का स्नेह पाकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार के साथ धांसू लग रही जोड़ी, कौन हैं ये सना सुल्तान, क्या है इनकी कहानी?
ADVERTISEMENT









