भोजपुरी सॉन्ग्स अश्लील हैं तो चोली के पीछे क्या भजन है... पवन सिंह ने अब किसकी बोलती कर दी बंद!

Pawan Singh: भोजपुरी गानों और फिल्मों पर अक्सर ये आरोप लगता है कि वो अश्लील होते हैं. कई स्टार्स ने इसे लेकर सफाई दी है.वहीं कई इस सवाल से बचते नजर आए हैं. लेकिन जब पवन सिंह से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

Pawan Singh

यूपी तक

21 Jan 2026 (अपडेटेड: 21 Jan 2026, 03:06 PM)

follow google news

Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह अपने अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. उनके गाने चार्टबीट में टॉप पर होते हैं. लेकिन भोजपुरी गानों पर अश्लीलता के आरोप भी खूब लगते हैं. इसका जवाब अब पवन सिंह ने दिया है. सिंगर और एक्टर पवन सिंह ने बॉलीवुड को कटघरे में ला खड़ा किया. हालांकि जवाब से ज्यादा पवन का अंदाज फैंस को भा गया. उनका जवाब सुनते ही हर कोई हूटिंग करता नजर आया.

यह भी पढ़ें...

चोली के पीछे क्या है...भजन?

भोजपुरी गानों और फिल्मों पर अक्सर ये आरोप लगता है कि वो अश्लील होते हैं. कई स्टार्स ने इसे लेकर सफाई दी है.वहीं कई इस सवाल से बचते नजर आए हैं. लेकिन जब पवन सिंह से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. मीडिया चैनल रिपब्लिक भारत से एक इंटरव्यू के दौरान पवन सिंह ने कहा कि 'मैं रात को जब सोया था ना तो दिमाग में एक बात आई... सिंगर ने अपने स्वैग भरे अंदाज में इतना कहा ही था कि जनता हूटिंग करने लगी. तो पवन ने सभी को शांत कराते हुए कहा-ऐ भैया, राजा जी, आराम से. फिर वो बोले- मेरे दिमाग में चली एक बात कि ये तो है कि आदमी कहीं भी बैठता है, मंच पर या किसी भी माहौल में या किसी भी समाज में तो ये सवाल आता है. अश्लीलता... भोजपुरी में अश्लीलता. पवन ने आगे जोर देते हुए कहा कि तो मैं एक बात पूछ रहा हूं यहां पर कि 'बॉलीवुड में चोली के पीछे क्या है...' ये क्या है. ये क्या भजन है? 


पवन ने आगे अपने नाम से जुड़े विवादों पर बात की और कहा कि 'मैं नहीं चाहता विवाद में पड़ना. क्यों विवाद में पड़ना. मेरे किस्मत में जो लिखा है उसको कोई छीन नहीं सकता. ऐसी कोई ताकत नहीं बनी और जिसको मार्केट में आकर सुपरस्टार बनना है उसको भी कोई रोक नहीं सकता. वो बनेगा. लेकिन कुछ लोगों की ऐसी सोच होती है कि वो आ जाएगा तो मैं फ्लॉप हो जाऊंगा, मैं पीछे हो जाऊंगा, नहीं यार. ये आएगा, वो आएगा, जो भी आएगा, तो मैं और मेहनत करूंगा और बड़ा स्टार बनूंगा. 

ये भी पढ़ें: राज्यसभा की चर्चा के बीच सीधे बीजेपी दफ्तर पहुंच गए पवन सिंह, क्या हो गया है गेम सेट?

 

    follow whatsapp