भोजपुरी की अपकमिंग फिल्म ‘3 स्टार बहुरिया’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में जोर-शोर से चल रही है. इस बीच फिल्म के सेट से अभिनेता मनोज टाइगर और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव की एक तस्वीर लीक हो गई है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. इस तस्वीर में दोनों पुलिस की वर्दी में डैशिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर फैंस की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है. सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को देखकर लोग इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी और मशहूर निर्माता रत्नाकर कुमार की फिल्म ‘3 स्टार बहुरिया’ भोजपुरी सिनेमा के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में चल रही है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट से एक तस्वीर लीक हुई है, जिसमें भोजपुरी के दिग्गज अभिनेता मनोज टाइगर और उभरती हुई अभिनेत्री माही श्रीवास्तव पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की ओर पीठ किए खड़े हैं, और उनका यह डैशिंग पुलिस अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
लीक हुई तस्वीर में मनोज टाइगर और माही श्रीवास्तव की बॉडी लैंग्वेज और कॉन्फिडेंट लुक उनके किरदारों की गंभीरता और ताकत को दर्शाता है. मनोज टाइगर अपनी दमदार कॉमेडी और अभिनय के लिए जाने जाते हैं. इस बार वह पुलिसवाले के किरदार में एक नया रंग दिखाने को तैयार हैं. वहीं, माही श्रीवास्तव भी अपने बोल्ड और स्टाइलिश अंदाज से इस तस्वीर में छा गई हैं. दोनों की केमिस्ट्री और पुलिस की वर्दी में उनका लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
‘3 स्टार बहुरिया’ में मनोज टाइगर और माही श्रीवास्तव के किरदारों को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन लीक हुई तस्वीर से साफ है कि दोनों पुलिसकर्मियों की भूमिका में धमाल मचाने वाले हैं. फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार ने पहले ही संकेत दिए थे कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में कुछ नया और अनोखा लेकर आएगी. इस तस्वीर ने दर्शकों के बीच यह जिज्ञासा और बढ़ा दी है कि आखिर ‘3 स्टार बहुरिया’ की कहानी में क्या ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिलेगा.
सोशल मीडिया पर फैंस इस तस्वीर को देखकर उत्साहित हैं.एक फैन ने लिखा, “मनोज टाइगर और माही का यह पुलिस लुक जबरदस्त है, फिल्म का इंतजार नहीं हो रहा!” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “माही श्रीवास्तव का यह अवतार तो कातिलाना है, 3 स्टार बहुरिया ब्लॉकबस्टर होने वाली है.”
ADVERTISEMENT
