Gorakhpur News : बॉयफ्रेंड भागा तो गर्लफ्रेंड ने उसकी मां पर ही बोल दिया हमला!

Gorakhpur News : बॉयफ्रेंड भागा तो गर्लफ्रेंड ने उसकी मां पर ही बोल दिया हमला!

यूपी तक

• 02:30 AM • 05 Jun 2023

follow google news

ये जो भीड़ की हैं, वो किसी रैली में नहीं आई है. बल्कि जनाजे में आई. भीड़ के साथ पुलिस भी मौजूद हैं. इन सबके पीछे खड़ी है एक गर्लफ्रेंड. जी हां, बिल्कुल सही समझे आप, प्यार चक्कर है बाबू भइया प्यार का चक्कर. मामला गोरखपुर के कैंपियरंगज थाने हैं. आरोप ये हैं कि गोपलापुर की रहने वाली सरस्‍वती को किशन से मोहब्बत-ए-जोर हो गई. लेकिन बकौल सरस्वती, किशन ने बेवफा निकला. सरस्वती चाह रह थी कि किशन उससे शादी कर ले. लेकिन किशन चकमा देकर मुंबई भाग गया. ऐसे में सरस्वती अपने परिवार वालों के संग पहुंच गई किशन के घर. जहां उसके रूबरू हुईं, किशन की मां गीता देवी. किशन की कथित गर्लफ्रेंड घर पर रहने के लिए दबाव बनाने लगी. बोली अब यहीं रहूंगी तो यहीं रहूंगी, जब गीता देवी नहीं मानीं, तो गर्लफ्रेंड अपनी ब्वॉयफ्रेंड की मां पर जानलेवा हमला बोला दिया.

    follow whatsapp