वर्दी वाली मैडम से बस कंडक्टर ने मांगा किराया तो आ गया उन्हें गुस्सा! कर दी पिटाई

Viral : वर्दी वाली मैडम से बस कंडक्टर ने मांगा किराया तो आ गया गुस्सा.. पकड़कर कूट दिया!

गौरव कुमार पांडेय

17 May 2023 (अपडेटेड: 17 May 2023, 08:53 AM)

follow google news

देखिए कैसे वर्दी वालों की बात ही कुछ अलग होती है.. जहां बैठ जाएं.. वहां एकतरफा राज कायम हो जाता है.. उदाहरण के लिए झांसी के इस मामले को ही समझ लीजिए.. महिला पुलिस होमगार्ड बस में बैठती हैं.. जहां आम जनता सफर के लिए 33 रुपए का टिकट लेती है.. वहां वर्दी वाली मैडम रोज 20 रुपए में ही सफर तय कर लेती हैं.. और अगर कंडक्टर ने बहस की या उन्हें पूरी टिकट का पैसा देने को कहा.. तो मैडम का पारा हाई हो जाता है.. लगती हैं कॉलर पकड़कर कूटने..

    follow whatsapp