Viral : 7 साल की मासूम गई थी स्कूल, किसान पिता को आया फोन.. अब हाल ये है! | Kanpur

Viral : 7 साल की मासूम गई थी स्कूल, किसान पिता को आया फोन.. अब हाल ये है! | Kanpur

यूपी तक

• 09:03 AM • 26 May 2023

follow google news

ये वही मासूम 7 साल की बच्ची है जिसे पूरी ड्रेस ना पहनकर आने की वजह से क्लास टीचर ने बेरहमी से पीट दिया.. जी हां.. तस्वीरों को देखकर जरा अंदाजा लगा लीजिए कि कैसे एक गरीब परिवार की बच्ची, जिसके पिता स्कूल की पूरी ड्रेस नहीं दिला पाए तो उनकी बच्ची के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया.. दरअसल ये मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है.. जहां 7 साल की बच्ची को ड्रेस पहनकर नहीं आने पर क्लास टीचर ने बेरहमी से पीट दिया. इससे उसके शरीर पर जगह-जगह काले निशान पड़ गए. वहीं, इस मासूम के किसान पिता जब स्कूल में अपनी पत्नी के साथ शिकायत करने पहुंचे, तो टीचर ने पिता को भी धक्के मारकर स्कूल से बाहर निकाल दिया..फिलहाल, माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

    follow whatsapp