जिस कारोबारी के घर कई बक्से कैश, किलो में सोना मिला उसपर समाजवादी इत्र वाले नेता क्या बोले

ऐसे में यूपी तक ने सीधे समाजवादी इत्र को लॉन्च करने वाले एसपी एमएलसी पम्पी जैन से ही बात की. हमने उनसे जानना चाहा कि…

ऐसे में यूपी तक ने सीधे समाजवादी इत्र को लॉन्च करने वाले एसपी एमएलसी पम्पी जैन से ही बात की. हमने उनसे जानना चाहा कि क्या कारोबारी पीयूष जैन से उनका कोई संबंध है या सिर्फ इसे राजनीतिक फायदे के लिए इस तरह पेश किया जा रहा है.

यूपी तक संग बातचीत में पम्पी जैन ने बतााय कि ‘पीयूष जैन से मेरे कोई लेना-देना नही है. जैन मेरे नाम के आगे लगा और जैन उसके आगे.’ छापेमारी के बाद तुरंत सामने नहीं आने के आरोपों पर उन्होंने कहा, ‘सर्दी ज्यादा थी. मेरी मां 90 साल की हैं. इसलिए मुंबई चला गया था. सर्दी में हम मां को मुंबई रखते हैं. मुंबई 3 से 4 बार जाना होता है. कहीं भागा नही था. मेरा घर और कारोबार दोनो है वहां.’

एसपी एमएलसी ने आगे कहा, ‘कन्नौज में घर-घर में इत्र का काम होता है. सपा के लिए मैने ही इत्र लॉन्च किया था. उससे पहले भी दो दफा कर चुका हूं. मैं खुद लॉन्च करवा रहा था. पीयूष जैन के प्रोफाइल देखने पर मालूम पड़ जायेगा की पीयूष किसके करीबी हैं. कन्नौज का नाम बदनाम नही हो रहा है, बल्कि नाम हो रहा है. सपा का पीयूष से कोई लेना-देना नहीं है और न ही मेरा.’

    follow whatsapp