Noida Viral News: बांग्लादेश में कौन-सा खेल कर आए गए नोएडा के सौरभकांत तिवारी?

Noida Viral News: सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेश से नोएडा आई सोनिया अख्तर को लेकर खूब चर्चा है.

यूपी तक

• 04:46 PM • 22 Aug 2023

follow google news

सोनिया अख्तर और सौरभकांत तिवारी को लेकर नोएडा पुलिस परेशान है. सौरभकांत ने हनीट्रैप को लेकर दावा किया, सोनिया अख्तर की तरफ से उनकी वकील रेणू ने अपनी बात रखी. रेणू का दावा है कि सौरभकांत ने बांग्लादेश में सोनिया अख्तर से शादी की. रेणू ने ये भी बताया कि सौरभकांत ने झूठ बोला कि उनकी पत्नी मर चुकी है. कुल मिलकार फिलहाल इस मुद्दे पर मामला फंसता नज़र आ रहा है.

Noida Police is worried about Sonia Akhtar and Saurabhkant Tiwari. Saurabhkant claimed about Honeytrap, on behalf of Sonia Akhtar, his lawyer Renu kept his point. Renu claims that Saurabhkant married Sonia Akhtar in Bangladesh. Renu also told that Saurabhkant lied that his wife is dead. Overall, the matter seems to be stuck on this issue at the moment.

    follow whatsapp