मुलायम सिंह यादव के घर का क्या माहौल है? सीधे सैफई से देखिए UP Tak की ये खास रिपोर्ट

Mulayam Singh Yadav Health: समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को रविवार को तबीयत…

अमित तिवारी

• 04:22 PM • 02 Oct 2022

follow google news

Mulayam Singh Yadav Health: समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को रविवार को तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया. उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

मुलायम की तबीयत बिगड़ने की जानकारी जैसे ही उनके पैतृक गांव सैफई (इटावा) पहुंची तो वहां के लोग नेताजी (मुलायम) के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करने लगे.

सैफई में मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभय राम यादव अपने आवास पर मौजूद हैं. वह लगातार फोन पर मुलायम के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं. अभय राम यादव के आवास पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.

अभय राम यादव समेत गांव के लोग मुलायम के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे हैं.

अभय राम यादव ने यूपी तक को बताया कि उन्हें मुलायम के स्वास्थ्य की जानकारी उनके छोटे बेटे धर्मेंद्र यादव (पूर्व सांसद) से मिली है. उन्होंने ये भी बताया कि घर के ज्यादातर लोग मेदांता अस्पताल पहुंच गए हैं और कुछ लोग रास्ते में हैं.

(मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट देखने के लिए खबर की शुरुआत में शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक करें.)

सपा ने बताया मुलायम सिंह का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट, फिलहाल मेदांता ICU में भर्ती हैं नेताजी

    follow whatsapp