समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में रविवार को शिफ्ट किया गया. बीमार होने के बाद मुलायम वहां 26 सितंबर से भर्ती हैं.
ADVERTISEMENT
मुलायम के तबीयत बिगड़ने की सूचना जैसे ही उनके पैतृक गांव सैफई स्थित घर पहुंची तो परिवार के सदस्य दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
नेताजी मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभय राम यादव अपने आवास के बाहर बैठे हुए हैं. वहां ग्रामीणों का आना-जाना लगा हुआ है. जो भी मुलायम के तबीयत बिगड़ने की सूचना पा रहा, वो उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहा है.
अभय राम यादव ने यूपी तक को बताया कि उन्हें मुलायम के स्वास्थ्य की जानकारी धर्मेंद्र यादव (पूर्व सांसद) ने दी है. अभय राम यादव के मुताबिक, मुलायम के तबीयत में सुधार हो रहा है.
वहीं मुलायम सिंह यादव के घर पर अभी कोई नहीं है. घर के सदस्य सूचना मिलते ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
(इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट देखने के लिए खबर की शुरुआत में शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक करें.)
मुलायम सिंह यादव के लिए समाजवादी पार्टी को जारी करनी पड़ गई अपील, पार्टी ने किया ये निवेदन
ADVERTISEMENT
