Lucknow Court Firing : कोर्ट में संजीव जीवा पर चली गोली और टेबल के नीचे झट से छिप गए जज साहब!

Lucknow Court Firing : कोर्ट में संजीव जीवा पर चली गोली और टेबल के नीचे झट से छिप गए जज साहब!

यूपी तक

• 05:55 PM • 07 Jun 2023

follow google news

खूंखार गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की बुधवार को लखनऊ अदालत परिसर के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के तुरंत बाद अदालत परिसर पहुंचे लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर ने कहा कि लखनऊ जेल में बंद संजीव माहेश्वरी जीवा को एक मामले में सुनवाई के लिए अदालत लाया गया था जहां अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई.

    follow whatsapp