Jyoti Maurya SDM : SDM ज्योति मौर्य ने ऐसा क्या बोल दिया कि सुनकर सबका मुंह हो जाएगा बंद?

Jyoti Maurya SDM : SDM ज्योति मौर्या ने ऐसा क्या बोल दिया कि सुनकर सबका मुंह हो जाएगा बंद?

यूपी तक

04 Jul 2023 (अपडेटेड: 04 Jul 2023, 05:03 PM)

follow google news

Jyoti Maurya SDM: यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य जिनकी कहानी इस वक्त सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा वायरल है. जहां एक तरफ कई लोग उनके और उनके पति के बीच चल रहे विवाद पर कहीं ज्योति मौर्य की गलती बता रहे हैं तो कई लोग ज्योति के पक्ष में भी खड़े हैं.ववहीं, इसी बीच सभी ने उनके पति आलोक मौर्य का पक्ष सुना, लेकिन अब उनकी पत्नी ज्योति मौर्य ने भी मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

यूपी तक से खास बातचीत में ज्योति मौर्या ने साफ तौर पर कहा, 

“ये मेरा एकदम निजी मामला है. मैंने अपनी ज़िन्दगी के कई साल इस रिश्ते को दिए हैं. मेरे इमोशंस जुड़े हैं इस रिश्ते से, इनकी कद्र की जाए इन्हें तार-तार न किया जाए. यह एक मैट्रिमोनियल केस है. मुझे जो कुछ कहना होगा कोर्ट में कहूंगी. मुझ पर जो आरोप लग रहे हैं उसकी जांच चल रही है.”

    follow whatsapp