Dimple on Brijbhushan:बृज भूषण केस में अखिलेश से दो कदम आगे ही निकल गईं डिंपल,अब कानपुर में बोला

Dimple on Brijbhushan:बृज भूषण केस में अखिलेश से दो कदम आगे ही निकल गईं डिंपल,अब कानपुर में बोला

यूपी तक

• 05:18 AM • 09 May 2023

follow google news

तो भइया को छोड़िए भाभी खूब फायर हैं..कानपुर में डिंपल यादव ने जमकर चुनाव प्रचार किया..रोड शो किया..तो हर मुद्दे पर सीएम योगी और पीएम मोदी को लपेट दिया..और इन मुद्दों में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा है बृज भूषण की..तो डिंपल यादव लगातार इस पर बोल रही हैं..कानपुर पहुंची डिंपल यादव ने एक बार फिर से इस पर अपने अंदाज में जवाब दे दिया..डिंपल यादव क्या कहती हैं कानपुर में वो हम आपको जरूर सुनवाएंगे..लेकिन पहले ये भी जान लीजिए भौजी के बोलने के बाद अब भइया ने भी इस मुद्दे पर मुंह खोला है..कुछ बोला है..क्योंकि अखिलेश यादव लगातार बृज भूषण के मामले पर चुप्पी साधे हुए थे..सवाल होता तो वो गोल-गोल कर जाते..लेकिन डिंपल भाभी के एकदम सधे जवाब के बाद मानो अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे पर एक ट्रैक पकड़ी और पहली दफा मेरठ में दे ही दिया जवाब..इधर मेरठ में अखिलेश बोल तो उधर कानपुर में डिंपल भी..डिंपल यादव ने कानपुर में क्या कहा बृजभूषण शरण सिंह को लेकर सुनिए

dimple yadav on brij bhushan sharan singh in kanpur

    follow whatsapp