CM Yogi on Ram Mandir : मंदिर और तारीखों को लेकर ऐसे बरसे सीएम योगी कि जिसने भी सुना वो हो गया दंग!

छत्तीसढ़ पहुंचे सीएम योगी ने राम मंदिर की बात करते हुए हुंकार भरते हुए कहा कि, मंदिर भी बना रहे हैं और तारीख भी बता रहे हैं

यूपी तक

• 10:16 AM • 05 Nov 2023

follow google news

पूरे देश में मौसम चुनावी है और ऐसे में हर पार्टी के हर बड़े चेहरे ने अपनी अपनी पार्टी के लिए पूरी ताकत झोंक कर रख दी है..इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ पहुंचे जहां उन्होनें अपनी पार्टी के लिए प्रचार तो किया ही इसके साथ ही राम मंदिर के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठाया..दरअसल अक्सर ही विपक्ष की ओर से राम मंदिर को लेकर सरकार पर सवाल उठाए जाते थे कि मंदिर तो बना रहे हैं लेकिन तारीख नहीं बता रहे हैं और ऐसे में जब से तारीखों का ऐलान किया गया है तब से ही बीजेपी इसे मुद्दा बनाकर विपक्ष पर जमकर निशाना साध रही है..इसी बीच छत्तीसढ़ पहुंचे सीएम योगी ने राम मंदिर की बात करते हुए हुंकार भरते हुए कहा कि,

मंदिर भी बना रहे हैं और तारीख भी बता रहे हैं..

Often, questions were raised by the opposition on the government regarding the Ram temple that they are building the temple but are not telling the dates and in such a situation, ever since the dates have been announced, the BJP has made it an issue and is fiercely targeting the opposition. Efforts are being made…Meanwhile, CM Yogi, who reached Chhattisgarh, while talking about Ram temple, roared and said

    follow whatsapp