Alok Maurya: ज्योति और मनीष को लेकर आलोक के ये खुलासे होश उड़ा देंगे!

Alok maurya :ज्योति और मनीष को लेकर आलोक के ये खुलासे होश उड़ा देंगे!

यूपी तक

13 Jul 2023 (अपडेटेड: 13 Jul 2023, 12:52 PM)

follow google news

PCS ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहे विवाद में एक बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब एक और चिट्ठी सामने आई है, जिसमें आलोक मौर्य ने ज्योति और मनीष दुबे को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है. कई संगीन आरोप भी इसमें हैं और आलोक की ये चिट्ठी है सीएम योगी के नाम.

 लेटर में दावा किया गया है कि मनीष और ज्योति 24 घंटे में लगभग 15 घंटे बातें करते हैं, हर रोज करीब 100 बार कॉल आती-जाती है.

आलोक के मुताबिक, उसने अपनी पत्नी पीसीएस ज्योति मौर्य पर शक होने पर मनीष दुबे के सीयूजी नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई, जिसमें ये खुलासा हुआ.

आलोक का ये भी दावा है कि शक के आधार पर ज्योति का कॉल डिटेल और वॉट्सएप चेक करने पर इसमें पता चला कि मनीष और ज्योति दिन-रात आपस में चैटिंग, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल से ड्यूटी पीरियड में भी बातें करते हैं.  ये सिलसिला बीते दो साल से चल रहा है.

आलोक के मुताबिक, उनके इस चैट के कुछ हिस्सों को देखकर मानो उसके पांव तले जमीन ही खिसक गई. बकौल आलोक उसके होश तब उड़ गए जब वॉट्सएप चैटिंग में देखा कि ये लोग आपस में शादी करना चाहते हैं और शादी के लिए बाधा बन रहे पति आलोक की हत्या कराना चाहते हैं, जिसका स्क्रीन शॉट भी आलोक ने मीडिया के सामने रखा है.

    follow whatsapp