BJP सांसद सुब्रत पाठक पर पुलिस से मारपीट का केस, अखिलेश बोले- नामज़द फिर रहा भागा-भागा

Akhilesh on Subrat Pathak : बीजेपी सांसद को गिरफ्तार करके ही मानेंगे सपा सुप्रीमो ?

यूपी तक

05 Jun 2023 (अपडेटेड: 05 Jun 2023, 05:56 AM)

follow google news

कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक जिनकी गिरफ्तारी को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोर्चा खोल दिया है.. और एक के बाद एक ट्वीट कर पुलिस प्रशासन और सुबे की सरकार पर हमला बोल रहे हैं.. अखिलेश यादव ने पहले ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए सुब्रत पाठक की गिरफ्तारी का सवाल किया था.. वहीं अब एक और ट्वीट कर अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर ही सवाल दाग दिया है.. उन्होने ने लिखा कि “कन्नौज के भाजपा सासंद सुब्रत पाठक के ख़िलाफ़ पुलिस ने ही एफ़आइआर करवाई है और पुलिस ही कह रही है कि पुलिस की सुरक्षा में रहने वाले सासंद जी ही लापता हैं। इसे कहते हैं… अंधेर नगरी चौपट राजा, नामज़द फिर रहा भागा-भागा!”

    follow whatsapp