ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को बता दिया है कि वह बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं.
ADVERTISEMENT
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ओवैसी ने कहा है, ”हम ओम प्रकाश राजभर के भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा हैं. हम शिवपाल यादव के साथ भी उनके आवास पर दो बैठकें कर चुके हैं. हम ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल यादव, दोनों को बता चुके हैं कि हम बीजेपी-कांग्रेस छोड़कर किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं.”
ओवैसी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर हाल ही में राजभर अपनी कुछ शर्तों को सामने रखकर राजनीतिक पार्टियों को गठबंधन के लिए न्योता दे चुके हैं. वह साफ कह चुके हैं कि इन शर्तों के साथ उन्हें बीजेपी के साथ जाने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी.
इस बारे में, यूपी तक ने जब राजभर से पूछा था कि क्या उनका बीजेपी को खास न्योता होगा? तब उन्होंने कहा था, ”सबको न्योता है. बीजेपी भी इनको (शर्तों को) लागू करे…अगर वो लागू करने के लिए तैयार होंगे तो हमको क्या दिक्कत होगी. हम तो समाज का हित चाहते हैं.”
इस सवाल के जवाब में कि आप लगातार योगी आदित्यनाथ के खिलाफ, बीजेपी के खिलाफ इतना बोल चुके हैं कि दोबारा वापस जाने में भी सोचना पड़ता होगा, राजभर ने कहा था, ”हमने देखा कि मायावती जी और मुलायम जी की इतनी बड़ी कड़वाहट थी. 2 जून की घटना आप लोगों को याद होगी. उसके बाद भी मैंने देखा कि 2019 के (लोकसभा) चुनाव में दोनों एक मंच पर दिखे. राजनीति में समाज हित में हर चीज संभव है.”
इतनी कड़वाहट के बाद BJP के साथ कैसे जाएंगे? राजभर ने माया-मुलायम के उदाहरण से समझाया
ADVERTISEMENT