UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला की मौत पुलिस के लिए पहेली बन गई है. महिला की हत्या की गई या उसने आत्महत्या की, ये सवाल जस का तस बना हुआ है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. इसी के साथ अब पुलिस की नजर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भी है.
ADVERTISEMENT
दरअसल महिला की लाश सूटकेस के अंदर मिली है. महिला की बॉडी को उसके पति ने ही छिपाया था. उसने लाल रंग के सूटकेस में लाश रख दी थी. अब सूटकेस पुलिस को मिल गया है और लाश बरामद हो गई है. दूसरी तरफ पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने खुद ही अपनी जान दी थी. जानिए शाहजहांपुर से आया ये अजीब मामला क्या है?
लाल रंग का सूटकेस और अंदर महिला की लाश
शाहजहांपुर के थाना तिलहर के पक्का कटरा मोहल्ले में अशोक कुमार अपनी पत्नी सविता के साथ रहता था. दोनों के 3 बच्चे भी हैं. पुलिस को सूचना मिली की सविता की मौत हो गई है. मौके पर पुलिस पहुंची तो सविता का शव लाल रंग के सूटकेस में मिला. इसके बाद पुलिस ने हत्या के शक में पति अशोक को हिरासत में ले लिया.
पहली नजर में ये लगा कि अशोक ने ही सविता को मार डाला. वह सूटकेस में लाश डालकर उसे ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था. मगर उससे पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई. मगर जब पुलिस ने अशोक से पूछताछ की तो उसने अलग ही कहानी सुनाई.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के जासूस शहजाद को ATS ने मुरादाबाद से पकड़ा, कौन है ये?
अशोक ने क्या बताया?
पति अशोक का कहना है कि उसकी पत्नी सविता ने फांसी लगाकर खुद ही अपनी जान दे दी थी. पत्नी की मौत से वह काफी डर गया था. इसलिए वह लाश को सूटकेस में डालकर उसे कही फेंकना चाहता था. मगर इससे पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई.
फिलहाल पुलिस ने सूटकेस बरामद करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है. पति अशोक हिरासत में है. अब पुलिस की नजर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही साफ हो पाएगा कि महिला का पति अशोक सही बोल रहा है या पुलिस का शक सही है.
एसपी राजेश अवस्थी ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एसपी राजेश अवस्थी ने बताया, महिला की उम्र 32 साल है. महिला की बॉडी सूटकेस में मिली है. पति का कहना है कि पत्नी की मौत से वह डर गया और शव सूटकेस में डाल दिया. महिला के बच्चों का भी ये ही कहना है. मगर शक बना हुआ है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. जो भी सामने आएगा, उसी के हिसाब से एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लखनऊ की रहने वाली ऊषा सिंह की बेटी ने रात में मुस्लिम प्रेमी को घर बुलाया, आगे की कहानी रिश्ते शर्मसार कर देगी
ADVERTISEMENT
