पति शुभम की बॉडी लेकर कानपुर लौटी पत्नी ऐशान्या दिखी बदहवास, आतंकियों ने क्या किया वीडियो में सब बताया

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम की पत्नी ऐशान्या जब कानपुर लौटीं तो बदहवास नजर आईं. उन्होंने वीडियो में बताया कि आतंकियों ने क्या किया था.

Shubham wife Aashanya video statement

रंजय सिंह

24 Apr 2025 (अपडेटेड: 24 Apr 2025, 12:35 PM)

follow google news

Jammu Kashmir Terror Attack News:पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपने पति शुभम द्विवेदी को खो चुकीं ऐशान्या जब पार्थिव शरीर के साथ गांव लौटीं, तो बदहवासी और ग़म उनके चेहरे पर साफ़ झलक रहा था. घटना के बाद का उनका पहला वीडियो सामने आया है. उन्होंने अब चुप्पी तोड़ी है और बताया कि आखिर उस दिन हुआ क्या था.

यह भी पढ़ें...

वीडियो में ऐशान्या बता रही हैं, 'हम लोग घोड़े से पहलगाम की ऊंचाई पर गए थे. मैं और शुभम बैठकर मैगी ऑर्डर कर रहे थे. मेरी बहन थोड़ी दूर बैठी थी, पापा वॉशरूम में थे. तभी एक बंदा पीछे से आया और बंदूक साइड में रखकर पूछा – हिंदू हो या मुसलमान? फिर कहा - मुसलमान हो तो कलमा पढ़ के दिखाओ. हम समझ ही नहीं पाए. मैंने कहा – हिंदू... और उसने गोली चला दी. पहली गोली शुभम को मारी गई.' 

पूरा वीडियो नीचे देखें

आपको बता दें कि मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने टूरिस्ट्स को निशाना बनाया. कानपुर के शुभम द्विवेदी समेत 28 लोगों की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.  शुभम के गांव में आक्रोश और शोक दोनों गहरा गया है. शुभम की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है.

ये भी पढ़ें: पहलगाम के आतंकी हमले में कानपुर के शुभम के मारे से जाने से पहले उसकी पत्नी ऐसन्या ने पोस्ट किया थे ये वीडियो

पहलगाम में नृशंस हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई. इसमें इस कायरतापूर्ण हमले के प्रति भारत के जवाबी कदमों को अंतिम रूप दिया गया तथा सुरक्षा बलों को ‘‘उच्च सतर्कता’’ बनाए रखने का निर्देश दिया गया. भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती, छह दशक से ज्यादा पुरानी सिंधु जल संधि स्थगित करने और अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई फैसले किए.

    follow whatsapp