कौन है झांसी की पूजा जाटव? ससुर से बनाए संबंध,जेठ संग किया बच्चा पैदा और अब सास के साथ किया कांड

UP News: झांसी की पूजा जाटव की कहानी सभी को हैरान कर रही है. इसने अपनी बहन और उसके प्रेमी के साथ मिलकर सास की हत्या की. मगर अब पूजा के बारे में ऐसी कहानी सामने आई है, जिसने सभी को हिला कर रख दिया है.

UP News (झांसी की पूजा जाटव)

UP News: कभी-कभी कुछ खबरें ऐसी सामने आती हैं, जो हिला कर रख देती हैं. उत्तर प्रदेश के झांसी से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक मर्डर केस की पुलिस जांच कर रही थी. मगर जैसे-जैसे पुलिस मामले की जांच करती गई, वैसे ही वैसे घर में अवैध संबंधों का इतना शर्मनाक मामला सामने आया, जिसने सभी को सन्न करके रख दिया. 

यह भी पढ़ें...

इस कहानी का मुख्य किरदार पूजा जाटव है. पूजा ने अपनी बहन कामनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर अपनी सास सुशीला देवी को मार डाला. 24 जून के दिन सुशीला देवी का शव उनके ही घर में मृत अवस्था में मिला. मगर अंतिम संस्कार के समय घर की बहू पूजा जाटव अचानक गायब हो गई और यही से पुलिस उसके पीछे लग गई.

ये भी पढ़ें: कानपुर की गुरमीत कौर ने परिवार के खिलाफ जाकर की थी निखिल से शादी, 1.5 साल में ही जो हुआ, सन्न रह जाएंगे

कौन है पूजा जाटव और क्या है इसकी कहानी?

पूजा जाटव की पहली शादी ग्वालियर में हुई थी. मगर यहां उसे घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा. यहां तक की उसके पहले पति ने उसपर गोली भी चला दी. मगर वह बच गई. इसके बाद पूजा और उसके पहले पति का तलाक हो गया. मगर कोर्ट में आने-जाने के दौरान ही पूजा को सुशीला देवी का छोटा बेटा कल्याण मिल गया. कल्याण औऱ पूजा के बीच दोस्ती हो गई और दोनों करीब आते गए. फिर दोनों लिव-इन में भी साथ रहने लगे. 

मगर तभी पूजा की जिंदगी फिर पलटी. दरअसल जिस कल्याण को उसने दिल दिया, उसकी एक सड़क हादसे में मौत हो गई. कल्याण के बड़े भाई संतोष और उसके पिता को पूजा के बारे में पता था. ऐसे में वह अपने छोटे बेटे की विधवा मानकर उसे अपने घर ले आए. मगर यहां फिर पूजा की जिंदगी बदली और अवैध संबंधों का शर्मनाक खेल खेला गया.

शादीशुदा जेठ और ससुर जिंदगी में आ गए

बताया जा रहा है कि कल्याण के घर में आते ही पूजा शादीशुदा जेठ संतोष के करीब आ गई. संतोष और पूजा के संबंध बन गए. बताया ये भी जा रहा है कि जिस समय पूजा अपने जेठ के साथ संबंधों में थी, उस दौरान उसकी करीबियां अपने ससुर के साथ भी थीं. ससुर से भी उसके संबंध बन गए थे. इसी बीच जेठ संतोष से पूजा के बच्चा भी हो गया था.

ये भी पढ़ें: लड़की ने जिस लड़के के प्राइवेट पार्ट का किया बुरा हाल उसकी मां ने बताया पूरा हाल

अपने पति के साथ पूजा के संबंध देख जेठ संतोष की पत्नी भड़क जाती और वह इसका विरोध करती. जब विरोध अधिक बढ़ा तो पूजा ने एक ऐसी मांग कर डाली, जिसकी वजह से आगे जाकर उसने अपनी सास को मार डाला.

पूजा ने मांग ली संपत्ति

दरअसल परिवार के पास 18 बीघा जमीन थी. पूजा ने मांग कर दी कि वह कल्याण की विधवा है और परिवार की बहू है. ऐसे में उसे 8 बीघा संपत्ति दी जाए. बताया जा रहा है कि जेठ संतोष और ससुर ने उसकी बात मान ली थी. मगर सास सुशीला देवी इसका विरोध कर रही थीं. इसी वजह से पूजा ने अपनी बहन कामनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर सास को ही ठिकाने लगाने की साजिश रच डाली. 

सास को निर्ममता से मरवा दिया

साजिश के तहत पूजा ने अपनी बहन और उसके प्रेमी को सास के घर भेजा. जब घर में कोई नहीं था तो उसकी बहन और उसका प्रेमी घर में चले गए. यहां सुशीला देवी को देखते ही दोनों ने पहले उसे जहर का इंजेक्शन दिया और फिर दोनों ने गला दबाकर सुशीला देवी को तड़पा-तड़पा कर मार डाला. सुशीला देवी के पास 8 लाख के जेवर भी थे. कामनी और उसका प्रेमी ये जेवर भी ले गए. साजिश के तहत कोशिश ये थी कि मामला लूट का लगे और पुलिस उलझ जाए.

मगर पूजा ने एक गलती कर दी. जब सास का अंतिम संस्कार हो रहा था तो वह अचानक गायब हो गई. जांच में पुलिस को भी पूजा पर शक हुआ और पुलिस ने पूजा जाटव को पकड़कर उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी. सख्त पूछताछ के बाद पूजा टूट गई और उसने पूरी कहानी बता दी. 

आपको ये भी बता दें कि पुलिस ने उस दौरान ही पूजा और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया था. मगर उसकी बहन का प्रेमी अनिल वर्मा फरार था. पुलिस ने उसे भी एनकाउंटर के दौरान पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या की मास्टरमाइंड पूजा जाटव ही है. झांसी से आया ये मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: लिव इन पार्टनर के मरने के बाद जेठ से चलाया चक्कर, फिर सास को निपटा डाला, झांसी की पूजा की कहानी जान चौंक जाएंगे

    follow whatsapp