Indian Army LOC strike: 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश में गुस्से का माहौल था. हर कोई बाड़ी कार्रवाई की मांग में थे. ऐसे में अब पहलगाम हमले के करीब दो हफ्ते बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में स्थित 9 बड़े आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर जवाबी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की इस कार्रवाई में 90 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई है. सेना की इस कार्रवाई के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत सिंह की प्रतिक्रया सामने आई है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा है 'भारत माता की जय!'
ADVERTISEMENT
भारतीय सेना की इस सटीक कार्रवाई के बाद नेताओं ने राजनीतिक मतभेद भुलाकर देश और सेना के साथ खड़े होने का संदेश दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, 'भारत माता की जय. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, 'जय हिंद, जय हिंद की सेना'. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा 'पराक्रमो विजयते! !!!!' महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (शिवसेना) ने X पर लिखा, 'जय हिंद. ऑपरेशन सिंदूर.' कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी पोस्ट किया, 'जय हिंद'. एलजेपी (रामविलास) और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, 'सत्यमेव जयते. जय हिंद की सेना.'
सेना की तरफ से दी गई ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की प्रेस रिलीज में बताया गया कि देश के सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया है. इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया. ये क्षेत्र भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना और संचालन के केंद्र रहे हैं. इस ऑपरेशन में कुल नौ (9) टारगेट को निशाना बनाया गया. सेना के मुताबिक भारतीय कार्रवाई केंद्रित, संयमित और गैर-उत्तेजक रही. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया. भारत ने लक्ष्यों के चयन और कार्रवाई के तरीके में काफी संयम दिखाया.
इस प्रेस रिलीज में कहा गया कि यह कार्रवाई पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या हुई थी. भारत ने इस हमले के जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है. 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विस्तृत ब्रीफिंग आज बाद में होगी.
ये भी पढ़ें: भारतीय सेना की स्ट्राइक में कई आतंकी मारे गए, उधर सपा चीफ अखिलेश यादव ने कह दी ये बात
ADVERTISEMENT
