मंत्री एके शर्मा से जब बिजली कटौती की हुई शिकायत तो लगाने लगे जय श्री राम का नारा! वायरल वीडियो की इनसाइड स्टोरी जानिए

UP Power Minister AK Sharma Viral Video: यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का जौनपुर में बिजली शिकायत पर अजीब रिएक्शन वायरल. व्यापारियों की 3 घंटे बिजली की शिकायत पर लगाए 'जय श्री राम' के नारे, बिना जवाब दिए हुए निकल गए.

UP Power Minister AK Sharma Viral Video

यूपी तक

• 03:23 PM • 10 Jul 2025

follow google news

UP Power Minister AK Sharma Viral Video: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. दरअसल, हुआ यूं कि मंत्री एके शर्मा बुधवार को जौनपुर से सुल्तानपुर जा रहे थे. इस दौरान सूरापुर कस्बे में व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को रोककर बिजली संबंधित शिकायत उनसे कीं. व्यापारियों ने बताया कि उनके इलाके में महज 3 घंटे ही बिजली आ रही है. शिकायत सुनने के बाद मंत्री एके शर्मा ने जो रिएक्शन दिया, उसी का वीडियो अब वायरल हो गया है. 

यह भी पढ़ें...

सबसे पहले जानिए व्यापारियों ने मंत्री से क्या शिकायत की?

व्यापारियों ने मंत्री एके शर्मा से कहा, "व्यापारी परेशान हैं…केवल तीन घंटे बिजली आ रही है. एसडीओ बोर्ड लगाकर बैठा है कि 11 बजे से 3 बजे तक ही बिजली मिलेगी."

शिकायत पर मंत्री एके शर्मा ने क्या रिएक्शन दिया?

सामने आए वायरल वीडियो में देखा सकता है कि व्यापारियों की शिकायत सुनने के बाद मंत्री एके शर्मा ने नारा लगाते हुए कहा, "...शंकर भगवान की जय, जय श्री राम...जय बजरंगबली की." बता दें कि नारा लगाने के बाद एके शर्मा सीधे गाड़ी में बैठ गए. उन्होंने व्यापारियों की शिकायत का कोई जवाब नहीं दिया. 

यहां नीचे देखिए मंत्री एके शर्मा का वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें: सपा से निकाले गए राकेश सिंह, अभय सिंह, मनोज पांडे पर यूपी विधानसभा ने लिया ये फैसला, क्या इनकी विधायकी जाएगी?

  

    follow whatsapp