सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, WhatsApp ग्रुप का एडमिन गिरफ्तार

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के भदोही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना एक व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन को भारी…

यूपी तक

• 11:38 AM • 06 Aug 2023

follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के भदोही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना एक व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन को भारी पड़ गया. पुलिस ने सोशल मीडिया (Social Media) पर सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें...

भदोही जिले में नगर पालिका परिषद के नाम से बने एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में ग्रुप के एडमिन को रविवार को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ‘भदोही नगर पालिका परिषद’ के नाम से बनाए गए एक व्हाट्सऐप ग्रुप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ‘अभद्र’ भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक टिप्पणी की गई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अजय कुमार सेठ ने कहा कि, ‘चार अगस्त को सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक टिप्पणी वायरल हुई थी. पुलिस को इस संबंध में चार अगस्त को ट्विटर के माध्यम से शिकायत मिली थी. जांच में यह पता लगा कि मुस्लिम अंसारी नाम के एक युवक ने उक्त टिप्पणी की है.’

पुलिस ने बताया कि मामले की तफ्तीश के दौरान यह भी पता चला कि ग्रुप के एडमिन शहाबुद्दीन अंसारी ने आरोपी को ग्रुप से जोड़ा था.अपमानजनक टिप्पणी का ‘स्क्रीनशॉट’ भी पुलिस ने प्राप्त कर लिया है.

थाना प्रभारी अजय कुमार सेठ ने कहा कि, ‘शिकायत के आधार पर शहाबुद्दीन अंसारी और मुस्लिम अंसारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई और रविवार को शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया और मुस्लिम अंसारी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. भदोही नगर पालिका परिषद नाम से बनाया गया ग्रुप नगरपालिका का आधिकारिक ग्रुप नहीं है. हालांकि उससे नगर के तमाम सभासद भी जुड़े हैं.’

(भाषा इनपुट के साथ)

    follow whatsapp