देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपने एक्स हैंडल पर मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा कि, 'पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!' सीएम योगी के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है.
ADVERTISEMENT
मुलायम यादव की पुण्यतिथि पर परिवार के ये लोग रहे मौजूद
मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर 2022 को 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. अपने पांच दशक के राजनीतिक करियर में मुलायम सिंह यादव विधायक और सांसद दोनों के रूप में कई कार्यकाल निभा चुके थे. ऐसे में आज उनकी तीसरी पुण्यतिथि का कार्यक्रम सैफई में चल रहा है. इस दौरान अखिलेश यादव के अलावा शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, डिंपल यादव सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि 'आज के दिन हम सब लोग संकल्प लेते हैं कि नेताजी के बताए हुए रास्ते पर चलकर इस देश के किसान, मजलूम, अल्पसंख्यक, आदिवासी, मुसलमान भाइयों के लिए हमेशा संघर्ष करेंगे.'
वहीं सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह को याद करते हुए कहा कि जो लोग दिल्ली का रास्ता नहीं जानते थे उन्हें उन्होंने सांसद बना दिया. जो लोग लखनऊ नहीं जानते थे उन्हें विधायक बनाकर भेजा. उन्होंने संघर्ष के जरिए सब कुछ अपने बलबूते पर किया.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ का बिहार चुनाव वाला प्लान हो रहा सेट! उनकी इस ताकत का इस्तेमाल करने की तैयारी में BJP
ADVERTISEMENT
