UP Weather Update: यूपी में अभी भी होगी मॉनसूनी बारिश?... IMD ने 10-15 अक्टूबर तक बताया मौसम का हाल

UP Weather Update: मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने 10 से 15 अक्टूबर तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों ही क्षेत्रों में मौसम पूरी तरह से शुष्क और साफ रहेगा.

UP Weather Update

यूपी तक

09 Oct 2025 (अपडेटेड: 09 Oct 2025, 03:39 PM)

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर अब लगभग थम चुका है, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इस बीच, मौसम विज्ञान विभाग के लखनऊ केंद्र ने आने वाले सप्ताह के लिए राहत भरा पूर्वानुमान जारी किया है. रिपोर्ट के अनुसार, 10 से 15 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहेगा. इस दौरान प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों ही हिस्सों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. 

यह भी पढ़ें...

पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, 10 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश, दोनों ही क्षेत्रों में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने की संभावना है. इस अवधि के दौरान किसी भी तरह की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का कोई अनुमान नहीं है. 

कोई चेतावनी नहीं

विभाग ने 10 से 15 अक्टूबर के लिए किसी भी प्रकार की मौसम संबंधी चेतावनी जारी नहीं की है. इससे यह संकेत मिलता है कि मौसम सामान्य बना रहेगा और लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह पूर्वानुमान 9 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:20 बजे जारी किया गया था और यह अगले सात दिनों के लिए मान्य है. 

    follow whatsapp