UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट है. अब प्रदेश से मॉनसून की विदाई पूरी होने वाली है, जिसके लिए अगले 12 घंटों के दौरान परिस्थितियां पूरी तरह से अनुकूल बन गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मॉनसून पहले ही जा चुका था, लेकिन अब राज्य के कुछ और हिस्सों से भी यह पूरी तरह वापस हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
मॉनसून के वापस लौटते ही, मौसम एकदम शुष्क और साफ हो जाएगा. यह बदलाव इस बात का संकेत है कि अब बारिश का दौर थम चुका है और हवाओं में नमी कम होगी. इस वजह से दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा, लेकिन न्यूनतम तापमान यानी रात और सुबह की ठंड में कुछ जगहों पर थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. लोगों को अब हल्की ठंडक के लिए तैयार रहना चाहिए.
ये है मौसम विभाग का नया पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 24 और 26 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से मॉनसून पहले ही वापस लौट चुका है. इसके बाद सक्रिय हुए मौसम तंत्रों के कारण हुई बारिश अब समाप्त हो चुकी है. वर्तमान में, प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम तंत्र मौजूद नहीं है.
निचले वायुमंडल में शुष्क पछुआ/उत्तरी-पश्चिमी हवाएं चलने लगी हैं. इन हवाओं के प्रभाव से राज्य में आगामी कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इसी को देखते हुए, आगामी 24 घंटों के दौरान मॉनसून के प्रदेश के शेष भागों से भी वापस लौटने के लिए अनुकूल स्थितियां बन गई हैं. इस दौरान, अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान (रात का तापमान) में कुछ स्थानों पर थोड़ी और गिरावट आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में अभी भी होगी मॉनसूनी बारिश?... IMD ने 10-15 अक्टूबर तक बताया मौसम का हाल
ADVERTISEMENT
