आनंदी बेन पटेल ने लिव इन रिलेशन पर ऐसा क्या कह दिया कि वीडियो वायरल हुआ! देखिए

UP News: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के 47वें दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छात्राओं से खास संवाद किया.

Governor Anandiben Patel

रोशन जायसवाल

09 Oct 2025 (अपडेटेड: 09 Oct 2025, 04:42 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं. ऐसा ही कुछ वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के 47वें दीक्षांत समारोह में हुआ. दरअसल राज्यपाल आनंदी बेन पटेल यहां छात्र-छात्राओं से संवाद कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने छात्राओं को लिव इन रिलेशन को लेकर नसीहत दे दी. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छात्राओं से कहा कि वह लिव इन रिलेशन से दूर रहें. क्योंकि 50-50 टुकड़े भी हो जाते हैं.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ये बोलीं

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा, बेटियों आपसे से कुछ कहना है. अभी लिव इन रिलेशन चल रहा है. इसे मत करिए. अपनी जिंदगी का फैसला खुद करिए. आपने देखा है ना 50-50 टुकड़े. नीचे दिए गए वीडियो में देखिए राज्यपाल ने बेटियों से क्या-क्या कहा

राज्यपाल ने छात्राओं से आगे कहा, पिछले 10 दिनों से मुझे इस तरह की खबरें मिल रही हैं. मुझे दुख होता है कि हमारी बेटियां ऐसा क्यों करती हैं. इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छात्राओं को लिव-इन रिलेशन से दूर रहने की साफ नसीहत दी.

बता दें कि इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पॉक्सो एक्ट का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह पीड़ित बेटियों से अकेले में मिली थीं. हर बेटी की अलग कहानी थी और सारी कहानियां काफी परेशान करने वाली थी. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ये भी बताया कि बेटियों की सुरक्षा को लेकर एक जज भी उनसे चिंता जता चुके थे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के मुताबिक, जज ने उनसे कहा था कि विश्वविद्यालयों में जागरूक अभियान चलाया जाए, जिससे बेटियां लिव इन रिलेशन का शिकार होने से बचे.

    follow whatsapp