मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, सपा के अजीत और BJP के चंद्रभानु के अलावा 8 कैंडिडेट कौन?

Milkipur By Elections Updates: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा.

Milkipur Byelection News

भाषा

05 Feb 2025 (अपडेटेड: 05 Feb 2025, 12:18 PM)

follow google news

Milkipur upchunav: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. अयोध्या के जिलाधिकारी सह-जिला निर्वाचन अधिकारी सी. वी. सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 255 केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया जारी है. अनुसूचित जाति (एससी) के लिए सुरक्षित इस सीट पर 3.71 लाख से अधिक मतदाता मैदान में उतरे 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. हालांकि, मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) के अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंद्रभानु पासवान के बीच माना जा रहा है. 

यह भी पढ़ें...

मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है.  अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कुछ ही समय बाद कराये गये लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट हारी भाजपा के लिये अयोध्या जिले की ही मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.

 

 

वोटिंग के लिए 255 मतदान केंद्र बनाए गए 

जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘उपचुनाव मतदान के लिए 255 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से 210 मतदान केंद्रों पर ‘वेबकास्टिंग’ और 25 केंद्रों पर वीडियोग्राफी की जाएगी. इसके अलावा 71 मतदान केंद्रों पर ‘माइक्रो-ऑब्जर्वर’ तैनात किए गए हैं, जिनमें नौ फ्लाइंग स्क्वॉड, नौ स्टेटिक सर्विलांस टीम, छह वीडियो सर्विलांस टीम, दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, चार जोनल मजिस्ट्रेट और 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल हैं.’’ 

उन्होंने बताया कि मतदान, स्थानीय पुलिस, प्रादेशिक आर्म्‍ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) और अर्द्धसनिक बलों की निगरानी में कराया जाएगा.   उपचुनाव के लिए 1.93 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 1.78 लाख से अधिक महिला मतदाता और आठ अन्य मतदाता पंजीकृत हैं.

 

 

बसपा नहीं लड़ रही उपचुनाव

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) यह उपचुनाव नहीं लड़ रही है, वहीं कांग्रेस इस सीट पर अपनी गठबंधन सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी इस सीट से अपना उम्मीदवार उतारा है.  वर्ष 2022 के प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा मिल्कीपुर के रूप में अयोध्या जिले की एकमात्र सीट हारी थी.  उपचुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल सपा के बीच माना जा रहा है. दोनों दलों ने उपचुनाव में प्रचार करने के लिए शीर्ष नेताओं को भी मैदान में उतारा था.  

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार किया. दूसरी ओर, सपा की तरफ से मैनपुरी से सांसद एवं पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मिल्कीपुर में रोड शो किया था.

 

    follow whatsapp