लाइव

Milkipur By Election: गाड़ी के पीछे जाएं... मिल्कीपुर में वोटिंग खत्म होते ही सपा ने जारी की ये अपील

यूपी तक

Milkipur Bypoll 2025 LIVE Updates: शाम 5 बजे मिल्कीपुर उपचुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. अब बस वही लोग वोट डाल पाएंगे जो शाम पांच बजे से पहले बूथ पर पहुंच गए थे.

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव- फाइल फोटो
अखिलेश यादव- फाइल फोटो
social share
google news

Milkipur Bypoll  2025 LIVE Updates: शाम 5 बजे मिल्कीपुर उपचुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. इस चुनाव में भाजपा ने चंद्रभानु प्रसाद जबकि उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया था. कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव से दूरी बनाई. मिल्कीपुर विधानसभा सीट से 2022 में सपा के चिह्न पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी. यह भी बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव का नतीजा 8 फरवरी को आएगा.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:50 PM • 05 Feb 2025

    मिल्कीपुर में वोटिंग खत्म होते ही सपा ने की ये अपील

    समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का मतदान खत्म होने बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जबतक ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच जाता है, तब तक आप उसकी निगरानी करें. मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाता है, आपलोग उस गाड़ी के पीछे पीछे जाकर स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़ कर आए. साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17 ग (भाग-1) अवश्य प्राप्त करे और उसे निर्वाचन अभिकर्ता को उपलब्ध कराएं.'

     

  • 05:42 PM • 05 Feb 2025

    मिल्कीपुर में 5 बजे तक हुआ कितना मतदान?

    Milkipur Bypoll  2025 LIVE Updates: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 65.25% मतदान हुआ है. बता दें कि मिल्कीपुर क्षेत्र में इस उपचुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुआ है और पिछला रिकॉर्ड टूट गया है जो लगभग 59% का था. 

     

     

     

  • 05:26 PM • 05 Feb 2025

    अजीत प्रसाद बोले- हम 70 से 80 हजार वोटों से जीत रहे थे लेकिन...

    मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने कहा, "चुनाव में धांधली हुई है. हम 70 से 80 हजार वोटों से जीत रहे थे. अब लेकिन यह आंकड़ा घट जाएगा. चुनाव हम जीतेंगे."

  • 05:14 PM • 05 Feb 2025

    शाम 5 बजे खत्म हुई मिल्कीपुर उपचुनाव की वोटिंग, अब कौन-कौन डाल पाएगा वोट?

    आपको बता दें कि शाम 5 बजे मिल्कीपुर उपचुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. अब बस वही लोग वोट डाल पाएंगे जो शाम पांच बजे से पहले बूथ पर पहुंच गए थे. यह भी बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव का नतीजा 8 फरवरी को आएगा.

  • 05:04 PM • 05 Feb 2025

    वोट डालने के बाद अजीत प्रसाद की पत्नी ने दिया बड़ा बयान

    मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट डालने के बाद समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट अजीत प्रसाद की पत्नी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की शह पर बूथ कैप्चरिंग हुई है. उन्होंने कहा कि सबकुछ सबकी आंखों के सामने आ रहा है, वोटिंग में दिन भर इतनी शिकायतें आई हैं कि सभी परेशान हो चुके हैं.

  • 04:17 PM • 05 Feb 2025

    वोटिंग के बीच ओपी राजभर ने ये क्या कह दिया?

    उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "मिल्कीपुर का चुनाव NDA प्रत्याषी के पक्ष में है. विपक्ष के लोगों में हताशा और निराशा है..."

     

  • 03:59 PM • 05 Feb 2025

    निर्वाचन आयोग के पास पहुंचा सपा का डेलिगेशन

    जानकारी ये सामने आई है कि लखनऊ में निर्वाचन आयोग के दफ्तर में सपा का डेलिगेशन पहुंचा है. यहां सपा के एक नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि 11 बजे तक चुनाव सही चला, लेकिन उसके बाद समाजवादी पार्टी के एजेंटों को बूथ से निकाल दिया गया. 

  • 03:41 PM • 05 Feb 2025

    मिल्कीपुर में दोपहर 3 बजे हुई कितनी वोटिंग

    Milkipur Bypoll  2025 LIVE Updates: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है. मिल्कीपुर में दोपहर 3 बजे तक  57.13% मतदान हुआ है. 

  • 02:57 PM • 05 Feb 2025

    Milkipur Bypoll LIVE: अखिलेश ने शेयर किया पीठासीन अधिकारियों का स्टिंग ऑपरेशन, मचा बवाल

    Milkipur By Election LIVE: सपा चीफ अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, "ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फर्जी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं. इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी. अधिकारियों की चुनावी धांधली और हेराफेरी के ऐसे और भी वीडियो-आडियो आ रहे हैं. जब इनकी नौकरी जाएगी और समाज में बदनामी होगी शायद तब इनका ईमान और जमीर जागेगा. सरकार इनका इस्तेमाल करके अपना हाथ झाड़ लेगी, तब ये जेलों में होंगे और अपने समाज, परिवार और बच्चों की नजर में अपमान की जिंदगी जीएंगे. हम उन सब ईमानदार और सच्चे अधिकारियों की प्रशंसा करते हैं, जिन्होंने भाजपा पार्टी ऑफिस से दिये गये ‘फ़र्ज़ी मतदान के टार्गेट’ को मानने से इंकार कर दिया है. सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग लोकतंत्र के ऐसे दुश्मनों का तत्काल संज्ञान ले."

     

  • 02:48 PM • 05 Feb 2025

    Milkipur Bypoll 2025 LIVE: सपा का आरोप- बूथ संख्या 243 पर हो रहा फर्जी मतदान

    Milkipur By Election LIVE: सपा ने कहा, "मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 243 पर हो रहा फर्जी मतदान, प्रशासन के संरक्षण में बाहरी मतदाता डाल रहे वोट. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

     

  • 02:47 PM • 05 Feb 2025

    Milkipur Bypoll LIVE: सपा मीडिया सेल ने हरंटीनगंज एसडीएम पर लगाया गंभीर आरोप

    Milkipur By Election LIVE: सपा मीडिया सेल ने X पर आरोप लगाते हुए कहा, "अयोध्या में मिल्कीपुर में हो रहे उपचुनाव में हरंटीनगंज एसडीएम अमित जायसवाल और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खुद बूथ पर जा जाकर फर्जी वोट डलवा रहे हैं, खुद से भी वोट डाल रहे हैं और पीठासीन अधिकारियों से भी डलवा रहे हैं."

  • 02:36 PM • 05 Feb 2025

    अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह ने अवधेश प्रसाद को लेकर ये कहा

    अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह ने कहा, "सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. 1 बजे तक 45.64 वोटिंग हो चुकी है. सभी अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. जितनी शिकायतें लगातार सांसद अवधेश प्रसाद कर रहे हैं, उनकी जांच की गई है. किसी भी शिकायत की पुष्टि नहीं हुई है. जो भी वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनकी जांच कराई जा रही है."

  • 02:28 PM • 05 Feb 2025

    Milkipur By Election LIVE: मिल्कीपुर में जिन रामभवन पांडे पर अकेले 6 वोट डालने के लगे आरोप अब उनका दूसरा वीडियो लेकर आ गई BJP

    Milkipur Bypoll LIVE: मिल्कीपुर उपचुनाव में अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया है उसपर किसी 'जमीनी खबर' का लोगो लगा हुआ है. इसमें एक युवक एक बुजुर्ग शख्स से कैमरे पर बातचीत कर रहा है. बुजुर्ग शख्स दावा कर रहे हैं कि उन्होंने बीजेपी को वोट किया है और अपना नाम रामभवन पांडे बता रहे हैं. आगे वो कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अकेले 6 वोट डाला है. वो किसी अमानीगंज, रायपट्टी बूथ की बात कर रहे हैं. अब बीजेपी ने उन्हीं शख्स का एक दूसरा वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो शख्स कह रहे हैं कि उनके परिवार के 6 लोगों ने वोट डाले है, उन्होंने अकेले 6 वोट नहीं डाले हैं.  इस वीडियो को यहां नीचे देखा जा सकता है. 

     

     

  • 01:38 PM • 05 Feb 2025

    Milkipur Bypoll LIVE: मिल्कीपुर में दोपहर 1 बजे तक हुआ 44.59% मतदान

    Milkipur Bypoll  2025 LIVE Updates: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है. आपको बता दें कि मिल्कीपुर में दोपहर 1 बजे तक  44.59% प्रतिशत मतदान हुआ है. 

  • 01:22 PM • 05 Feb 2025

    Milkipur Bypoll LIVE: अखिलेश यादव ने लगाया विस्फोटक आरोप

    Milkipur By Election LIVE: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी लगातार चुनावों में धांधली का आरोप लगा रही है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादल लगातार अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर चुनाव आयोग को टैग कर रहे हैं और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में अखिलेश यादव ने अलग-अलग न्यूज चैनलों और स्वंतत्र यूट्यूबर्स के कुछ वीडियो क्लिप भी शेयर किए हैं. इसमें एक वीडियो क्लिप में विस्फोटक दावा किया जा रहा है. अखिलेश यादव की इस एक्स पोस्ट को आप यहां नीचे देख सकते हैं. इस पोस्ट में अखिलेश यादव लिख रहे हैं कि, 'मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फ़र्ज़ी वोट डालने की बात अपने मुँह से कहनेवाले ने साफ़ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है. निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?' 

  • 01:00 PM • 05 Feb 2025

    Milkipur Bypoll LIVE: पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं पर बनाया जा रहा डर: सपा

    Milkipur By Election LIVE: सपा ने आरोप लगाते हुए कहा, "मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 99, 100 पर पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं पर बनाया जा रहा डर, मतदान को किया जा रहा प्रभावित. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

     

  • 12:58 PM • 05 Feb 2025

    Milkipur Bypoll LIVE: निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या: अखिलेश यादव

    Milkipur By Election LIVE: सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुँह से कहनेवाले ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है. निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?" बता दें कि अखिलेश यादव ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक शख्स ने 6 बार वोट डालने का दावा किया है. इसी को लेकर सपा चीफ ने आरोप लगाया है. 

  • 12:45 PM • 05 Feb 2025

    Milkipur Bypoll LIVE: SDM ने 20 मिनट तक डाला वोट, पूरा मिल्कीपुर लूटा जा रहा है: अवधेश प्रसाद

    Milkipur By Election LIVE: फैजाबाद जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि "SDM खुद 20 मिनट तक वोट डालता रहा, और पूरा मिल्कीपुर लूटा जा रहा है."

  • 12:31 PM • 05 Feb 2025

    Milkipur By Election LIVE: सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने बीजेपी एजेंट को दी धमकी?

    Milkipur Bypoll LIVE: मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने बीजेपी एजेंट को कथित तौर पर धमकी दी है. वीडियो में अजीत प्रसाद कह रहे हैं, "5 सेकंड में ठीक हो जाओगे." सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मिल्कीपुर के घाटमपुर मतदान केंद्र संख्या 211 का ये मामला है.

  • 12:14 PM • 05 Feb 2025

    Milkipur Bypoll LIVE: अवधेश प्रसाद ने सपा कार्यकर्ताओं को दिया बड़ा संदेश

    Milkipur By Election LIVE: मिल्कीपुर उपचुनाव की वोटिंग शुरू होने के बाद से ही सपा लगातार धांधली के आरोप लगा रही है. इस बीच यूपी Tak से बात करते हुए फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के पास एक कॉल आया. कॉल पर बात करते हुए प्रसाद ने निर्देश दिया, "डंटे रहना सीने पर गोली खाना लेकिन हटना नहीं." अवधेश प्रसाद का आरोप है, "चारो तरफ फर्जी वोट डाले जा रहे हैं और बूथ कैप्चरिंग की जा रही है. लगातार शिकायतें आ रही हैं. एजेंट बनने नहीं दे रहे हैं."  

follow whatsapp