वाराणसी से खजुराहो और लखनऊ टू सहारनपुर... यूपी को मिलीं ये नई वंदे भारत ट्रेन की सारी डिटेल जानिए

नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम--बेंगलुरु मार्गों पर चलेंगी. ऐसे में यात्रियों को ना सिर्फ अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी बल्कि ट्रैवल करने का समय भी कम हो जाएगा.

Vande Bharat train

उदय गुप्ता

07 Nov 2025 (अपडेटेड: 07 Nov 2025, 12:39 PM)

follow google news

देश में सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है. इनमें अब चार और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का नाम जुड़ने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को वाराणसी से देश के अलग-अलग रेल रूट पर चलने वाली इन सभी वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम--बेंगलुरु मार्गों पर चलेंगी. ऐसे में यात्रियों को ना सिर्फ अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी बल्कि ट्रैवल करने का समय भी कम हो जाएगा.

यह भी पढ़ें...

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री 8 नवंबर को वाराणसी का दौरा करेंगे और 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाएंगे उन्होंने ये भी बताया कि नई वंदे भारत ट्रेनें यात्रा समय में कमी लाएंगी. इसके अलावा क्षेत्रीय गतिशीलता बढ़ाएंगी और कई राज्यों में पर्यटन तथा व्यापार को भी बढ़ावा देंगी. 

1. बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस : यह एक्सप्रेस ट्रेन बनारस से खजुराहो के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और मौजूदा विशेष ट्रेनों की तुलना में लगभग 2 घंटे 40 मिनट की बचत करेगी. यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे भारत के सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ेगी. ऐसे में यह धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक आरामदायक यात्रा प्रदान करेगा.

2. लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 7 घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी करेगी. इससे यात्रा समय में लगभग 1 घंटे की बचत होगी. लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस से लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को लाभ होगा. साथ ही रुड़की होते हुए हरिद्वार तक उनकी पहुंच भी बेहतर होगी. रेलवे के अनुसार मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुगम तथा त्वरित अंतर शहर यात्रा सुनिश्चित करने के जरिए यह सेवा कनेक्टिविटी और क्षेत्रीय विकास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

3. फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस: दिल्ली से फिरोजपुर के बीच चलने वाली यह ट्रेन इस रूट पर सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन होगी जो अपनी यात्रा मात्र 6 घंटे 40 मिनट में पूरी करेगी. यह एक्सप्रेस राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब के प्रमुख शहरों, जैसे फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी. रेलवे के अनुसार इस ट्रेन से व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी आएगी.

ये भी पढ़ें: ये काम आपने नहीं किया तो यूपी में वोटर लिस्ट से कट जाएगा नाम! SIR को लेकर जान लीजिए लेटेस्ट अपडेट

 

    follow whatsapp