UP Police Constable Results 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बुलंदशहर के हरचना गांव की वंदना रानी ने महिला कैटेगरी में टॉप कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वंदना को परीक्षा में कुल 300 में से 260 नंबर मिले हैं, जिससे उन्होंने पूरे जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. उनका यह सफर संघर्ष और मेहनत से भरा रहा, लेकिन परिवार के समर्थन और उनकी खुद की जिद ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया.
ADVERTISEMENT
ऑनलाइन पढ़ाई से की तैयारी, हर हफ्ते देती थीं मॉक टेस्ट
वंदना रानी ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित पढ़ाई और ऑनलाइन तैयारी को दिया. उन्होंने बताया कि वे रोजाना 4-5 घंटे पढ़ाई करती थीं और हर हफ्ते मॉक टेस्ट देती थीं, जिससे उन्हें परीक्षा पैटर्न को समझने और अपनी कमजोरियों को सुधारने का मौका मिला.
उन्होंने अपनी पढ़ाई के बारे में कहा, "मैंने खुद से पढ़ाई की, ऑनलाइन मटेरियल का इस्तेमाल किया और रेगुलर मॉक टेस्ट दिए. तैयारी के दौरान मेरी फैमिली ने पूरा सपोर्ट किया."
पुलिस बनने की प्रेरणा: मौसियों से मिली सीख
वंदना के पुलिस में जाने का सपना अचानक नहीं बना, बल्कि इसके पीछे उनकी दो मौसियों की प्रेरणा रही, जो पहले से ही पुलिस सेवा में हैं. उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्होंने अपनी मौसियों को इस फील्ड में काम करते देखा और तभी से यह ठान लिया कि वे भी पुलिस में जाएंगी.
परिवार का सपोर्ट और गांव का माहौल
वंदना के पिता जवाहर सिंह और उनके दादा मास्टर साहब ने हमेशा उनकी पढ़ाई और करियर को लेकर पूरा समर्थन दिया. उनके पिता ने बताया कि, "हमने वंदना पर कभी कोई दबाव नहीं डाला, वह खुद से मेहनत करती रही और अपनी मंजिल तय की. वह ज़िद्दी है, जो ठान लिया, उसे पूरा किया." गांव के लोग भी वंदना की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. पूरे गाँव में खुशी का माहौल है, हर कोई सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाकर और मिठाइयां बांटकर उनकी कामयाबी का जश्न मना रहा है.
एसआई भर्ती में रह गई थीं पीछे, लेकिन नहीं मानी हार
वंदना इससे पहले सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा में फाइनल मेरिट लिस्ट में आने से थोड़े अंकों से चूक गई थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. इसके बाद उन्होंने और ज्यादा मेहनत की और इस बार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में टॉप कर दिखाया.
आगे का सपना: PCS परीक्षा की तैयारी करेंगी
वंदना यहां रुकने वाली नहीं हैं. उनका अगला लक्ष्य प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) परीक्षा पास कर एक बड़ी प्रशासनिक जिम्मेदारी निभाने का है. उन्होंने कहा, "मुझे और आगे जाना है. मेरा अगला टारगेट PCS परीक्षा है, मैं उसकी तैयारी जल्द शुरू करूंगी."
गांव की लड़कियों के लिए प्रेरणा बनीं वंदना
ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने के बावजूद वंदना ने साबित कर दिया कि अगर मेहनत और आत्मविश्वास हो तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है. उनका कहना है कि,"लड़कियों को खुद के लिए कुछ करना चाहिए. अब जमाना बदल गया है, लड़कियां आर्मी में जा रही हैं, पुलिस में भर्ती हो रही हैं. गाँव की हर लड़की को अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए."
कैसे पता चला कि बनीं टॉपर?
जब यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आया, तो वंदना ने खुद वेबसाइट पर जाकर अपनी रैंक चेक की. जैसे ही उन्हें पता चला कि उन्होंने महिला कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया है, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वंदना रानी की सफलता सिर्फ उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि बुलंदशहर और पूरे उत्तर प्रदेश की लड़कियों के लिए एक मिसाल है. उन्होंने यह साबित कर दिया कि सही रणनीति, मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. उनका यह सफर आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा.
ADVERTISEMENT
