यूपी में उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, 15 अगस्त तक इन इलाकों में होगी बारिश

Uttar Pradesh Weather News: देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश आफत की तरह बरस रही है. पहाड़ों पर भारी बारिश होने की वजह…

यूपी तक

• 09:49 AM • 13 Aug 2023

follow google news

Uttar Pradesh Weather News: देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश आफत की तरह बरस रही है. पहाड़ों पर भारी बारिश होने की वजह से नदियां उफान पर हैं. उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है और ऐसी स्थिति में यूपी के लोगों को भीषण गर्मी से फिलहाल राहत है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 15 अगस्त को भी तेज बारिश हो सकती है जिसे लेकर फिलहाल का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी और पूर्वी भाग की बात करें तो यहां के कुछ इलाकों में बारिश पड़ने और बिजली गिरने के आसार दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

IMD के मुताबिक, अगले 3 दिनों के लिए पश्चिम से लेकर पश्चिमी यूपी, बुंदेलखंड और पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार अभी कम से कम तीन दिनों तक बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है. साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

सोमवार को इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत के आसपाल इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज,सिद्धार्थनगर, गोंडा, मुरादाबाद, बुलंदशहर, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी और इसके आसपास के इलाकों में बारिश और वज्रपात की संभावना है. इसके साथ इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

15 अगस्त को ऐसा रहेगा हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार यानी 15 अगस्त को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है. जालौन एवं आसपास के इलाकों में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान है.

    follow whatsapp