उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता और भी तेज हो गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों के लिए भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. राजधानी लखनऊ समेत 8 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है जबकि 40 से ज़्यादा जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है.
ADVERTISEMENT
इन 8 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज यूपी के 8 जिलों में भारी बारिश, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना है.
रेड अलर्ट वाले जिले: अमेठी, अयोध्या, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, लखीमपुर खीरी.
मौसम विभाग का आधिकारिक अलर्ट यहां नीचे देखिए
इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट
इन 20 से ज़्यादा जगहों पर भी मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवा के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है:
जिले: प्रयागराज, संत रवि दास नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: अगले एक हफ्ते तक यूपी में मॉनसून को लेकर बड़ी भविष्यवाणी... IMD वैज्ञानिक अतुल सिंह ने ये बताया
हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
इसके साथ ही राज्य के 40 से ज़्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इन जिलों में भी मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) चलने का अनुमान है.
जिले: सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रवि दास नगर, वाराणसी, ग़ाज़ीपुर, जौनपुर, बलिया, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, रायबरेली, कानपुर नगर, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, बदायूँ.
लखनऊ में स्कूल बंद करने का आदेश
खराब मौसम और भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी ने कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में छुट्टी का आदेश जारी किया है. यह आदेश लखनऊ के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी विद्यालयों और समस्त बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होगा.
लखनऊ डीएम का आदेश यहां नीचे देखिए
अगले एक हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी के लखनऊ केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मॉनसून की गतिविधि सामान्य बनी हुई है. अगले एक सप्ताह तक, मामूली स्थानिक बदलाव के साथ मॉनसून की यह गतिविधि जारी रहने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
