UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने बताया है कि राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. इस दौरान राजधानी लखनऊ और कानपुर सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है, जिससे सुबह-शाम ठिठुरन बनी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी दिनों में भी इस ट्रेंड के जारी रहने की चेतावनी जारी की है.
ADVERTISEMENT
तराई क्षेत्र में घने कोहरे की गंभीर चेतावनी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, सुबह के घंटों में छिटपुट स्थानों पर उथला से मध्यम कोहरा छाए रहने की आशंका है. सबसे बड़ी मौसम चेतावनी पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र के लिए है जहां लगातार घना से बहुत घना कोहरा छाया रहने की प्रबल संभावना जताई गई है. यह घना कोहरा सड़क और हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. लखनऊ और आस-पास के क्षेत्रों के लिए सुबह धुंध/कोहरा रहने और बाद में आसमान साफ होने का पूर्वानुमान है.
कानपुर रहा सबसे ठंडा शहर, तापमान में बड़ी गिरावट
तापमान के रुझानों में तीखा अंतर देखने को मिला है. लखनऊ में 9 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9.8°C और 10 दिसंबर को 9.4°C दर्ज किया गया जो सामान्य से कम था. 11 दिसंबर को यह बढ़कर 10.6°C हो गया. हालांकि प्रदेश के कई हिस्सों में शीत लहर जैसी स्थिति दर्ज की गई है. 11 दिसंबर के आंकड़ों के अनुसार, कानपुर शहर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान मात्र 6.0°C रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5.2°C की बड़ी गिरावट दर्शाता है. इसी तरह, बरेली में भी न्यूनतम तापमान 7.2°C (सामान्य से -3.7°C कम) दर्ज किया गया. अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 25°C के आसपास बने रहने से दिन में मौसम सुहावना रहा है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में मौसम विभाग ने कोल्ड वेव पर लेटेस्ट अपडेट देते हुए जारी की ये बड़ी चेतावनी
ADVERTISEMENT









