‘पानी की बोतल में बीयर-वोडका, कंडोम ला रहे बच्चे’! आजमगढ़ की घटना के बाद UP के निजी स्कूल ठप

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को प्राइवेट स्कूलों को बंद रखा गया है. ‘एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश’ के अध्यक्ष अतुल कुमार…

राजीव कुमार

• 07:38 AM • 08 Aug 2023

follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को प्राइवेट स्कूलों को बंद रखा गया है. ‘एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश’ के अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि संगठन के आह्वान पर राज्य के सभी निजी स्कूल बंद रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि आजमगढ़ (Azamgarh News )की घटना की निष्पक्ष जांच कराये बगैर स्कूल की प्रधानाचार्या और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया आखिर ऐसी कौन सी वजह है कि स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है और आजमगढ़ से क्या कनेक्शन है, यहां जानें पूरी कहानी.

यह भी पढ़ें...

यूपी के प्राइवेट स्कूल बंद

दरअसल, आजमगढ़ में चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का यह फैसला किया गया. बता दें कि 31 जुलाई को आजमगढ़ के  चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा की मौत (Azamgarh Girl Death) हो गई थी. छात्रा के परिवार ने मौत के लिए स्कूल की प्रिंसिपल और क्लास टीचर को जिम्मेदार ठहराया है. इस समय प्रिंसिपल और टीचर दोनों जेल में हैं.

एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि, ‘आजकल कुछ बच्चे पानी की बोलत में बीयर और वोडका लाने लगे हैं, बच्चों के पास ऐसी चीजें निकल आती हैं (कंडोम, पान मसाला, गुटखा सिगरेट) जिसको देखर टीचर सबकुछ नहीं बोल पाते. क्या विद्यालय के हर छोटी बड़ी बात पर पहले पुलिस को सूचना दी जाए और उसके साथ अभिभावकों को बुलाया जाए. क्या इस प्रकार विद्यालयों का संचालन संभव है.’

स्कूल में छात्रा की हुई थी मौत

गौरतलब है कि आजमगढ़ शहर स्थित ‘चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज’ में कक्षा 11 की छात्रा की पिछली 31 जुलाई को संदिग्ध हालात में विद्यालय की छत से गिरने से मौत हो गयी थी. इस घटना को लेकर छात्रा के परिजन के साथ-साथ कई सामाजिक तथा महिला संगठनों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया था. पुलिस ने इस मामले में स्कूल की प्रधानाचार्या सोनम मिश्र और कक्षा अध्यापक अभिषेक राय के खिलाफ हत्या और खुदकुशी के लिये उकसाने के आरोपों में मामला दर्ज कर पांच अगस्त को उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

CCTV में सामने आई ये बात

पुलिस के मुताबिसक, सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला है कि छात्रा अपनी कक्षा से दोपहर 12 बजे निकलकर प्रधानाचार्या के कार्यालय में गयी और बाद में दफ्तर के बाहर काफी देर तक खड़ी रही. करीब सवा एक बजे वह काफी तेजी से सीढ़ियों के रास्ते विद्यालय की तीसरी मंजिल पर जाती नजर आयी. एक अन्य फुटेज में छात्रा के गिरने का वीडियो भी शामिल है. ऐसा लगता है कि जिस जगह लड़की गिरी वहां खून के धब्बों को धो दिया गया.

पुलिस ने दी ये जानकारी

आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि, ‘अब तक की विवेचना में यह तथ्य सामने आया है कि छात्रा के पास मोबाइल फोन मिला था. उसकी समुचित काउंसलिंग करने के बजाय अमानवीय रवैया अपनाते हुए छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. घटना वाले दिन भी उसे प्रधानाचार्या के कक्ष में मानसिक प्रताड़ना दी गई और सजा के तौर पर कक्ष के बाहर काफी देर तक खड़ा रखा गया. इसी वजह से छात्रा ने यह कदम उठाया. मामले की जांच जारी है.

छात्रा के पिता ने रेप का लगाया आरोप

वहीं मृतक छात्रा के परिजन मंगलवार को आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य कार्यालय पहुंचकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. मृतक छात्रा के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘उनकी बेटी के साथ पहले रेप की घटना को अंजाम दिया गया, फिर उसकी हत्या कर दी गयी.’ परिजनों ने स्कूल के प्रबन्धक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

    follow whatsapp