आजमगढ़ के इस युवक ने दुबई में जीता ऐसा इनाम, 25 साल तक हर महीने मिलेंगे 5.59 लाख रुपये
‘ऊपर वाला जब भी देता…देता छप्पर फाड़ के’, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी मोहम्मद आदिल…
ADVERTISEMENT

‘ऊपर वाला जब भी देता…देता छप्पर फाड़ के’, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी मोहम्मद आदिल खान ने दुबई में एक मेगा लॉटरी जीत ली है. इस लॉटरी को जीतने के अब आदिल को अब अगले 25 साल तक हर महीने 5.59 लाख रुपये मिलेंगे. ‘गल्फ न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मोहम्मद आदिल खान को फास्ट 5 ड्रॉ का मेगा पुरस्कार विजेता नामित किया गया.









