यूपी: बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के तबादले, मऊ, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र के SP बदले

संतोष शर्मा

• 04:09 AM • 25 Jun 2022

उत्तर प्रदेश पुलिस में आखिर लंबे इंतजार के बाद आईपीएस अफसरों के तबादले की शुरुआत हुई है. डीजीपी मुख्यालय ने 21 आईपीएस अफसरों के तबादले…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश पुलिस में आखिर लंबे इंतजार के बाद आईपीएस अफसरों के तबादले की शुरुआत हुई है. डीजीपी मुख्यालय ने 21 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. आइए जानते हैं कि कौन अफसर कहां गया है और ये ट्रांसफर क्यों किए गए हैं. शनिवार को शासन ने 21 आईपीएस अफसरों के तबादले की सूची जारी की. इस लिस्ट में जो सबसे पहला नाम है एसपी सुल्तानपुर विपिन कुमार मिश्रा का. विपिन कुमार मिश्रा प्रमोशन के बाद डीआईजी बन गए हैं. लिहाजा दी नई तैनाती में सरकार ने उनके लंबे अनुभव और स्वच्छ छवि की वजह से डीआईजी बांदा रेंज बनाया है.

यह भी पढ़ें...

चित्रकूट रेंज के आईजी एसके भगत को लखनऊ में आईजी हाउसिंग एंड वेलफेयर बनाकर मुख्यधारा से साइड किया गया है. एसके भगत लंबे समय से फील्ड में तैनात हैं. आईजी रेंज वाराणसी के बाद आईजी रेंज चित्रकूट बनाए गए थे. एक जनवरी को डीआईजी बनने के बाद भी सीतापुर में एसपी रहे राकेश प्रकाश सिंह को डीआईजी मिर्जापुर रेंज बनाया गया है. मऊ के एसपी सुशील घुले को अब सीतापुर का नया कप्तान बनाया गया है.

वहीं बीते अगस्त महीने में अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव द्वारा उन्नाव में पुलिस की हीलाहवाली के बाद हुई आत्महत्या के बाद हटाए गए अविनाश पांडे को एक बार फिर फील्ड में तैनाती दी गई है. अविनाश पांडे को एसपी मऊ बनाया गया है. मिर्जापुर के डीआईजी रेंज आरके भारद्वाज को नई तैनाती, बस्ती रेंज के डीआइजी के तौर पर दी गई है. बस्ती के आईजी राजेश मोदक राव को हटाकर सीबीसीआईडी भेजा गया है.

लंबे समय तक प्रयागराज में डीआईजी, आईजी रेंज रहने के बाद आईजी रेंज अयोध्या रहे कविंद्र प्रताप सिंह को हटा दिया गया है. कविंद्र प्रताप सिंह आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ भेजे गए हैं. कविंद्र प्रताप सिंह का रिटायरमेंट करीब है. लिहाजा सरकार ने उनको फील्ड से हटाकर पीएसी मुख्यालय की पोस्टिंग दी है. कविंद्र प्रताप सिंह की जगह एसपी सोनभद्र रहे डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह को अयोध्या रेंज का डीआईजी बनाया है.

एसपी सिद्धार्थनगर यशवीर सिंह को एसपी सोनभद्र बनाया गया है. लखनऊ में डीसीपी अमित कुमार आनंद, सिद्धार्थनगर के नए एसपी बनाए गए हैं. सूर्यकांत त्रिपाठी एसपी ग्रामीण वाराणसी बनाए गए हैं. एसपी ग्रामीण रहे अमित वर्मा को एसआईटी का डीआईजी बनाकर लखनऊ में तैनाती दी गई है. लखनऊ कमिश्नरेट में डीसीपी सोमेन वर्मा को सुलतानपुर का एसपी बनाया गया है.

लंबे समय से वाराणसी पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश और जेसीपी सुभाष चंद दुबे के बीच चल रहे कोल्ड वॉर को खत्म करते हुए सरकार ने सुभाष चंद दुबे को हटा दिया है. सुभाष चंद दुबे ट्रैफिक डायरेक्टरेट में डीआईजी बनाए गए हैं. वहीं सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 4 आईपीएस अफसरों को भी तैनाती की एक दूसरी लिस्ट जारी की है. 6 आईपीएस अफसरों की दूसरी लिस्ट में वेटिंग में चल रही अपर्णा कुमार को आईजी पीएसी सेंट्रल जोन लखनऊ बनाया गया है. वेटिंग में चल रहे आईजी डीके एंजिलरेसन को आईजी 112 बनाया गया है.

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे प्रकाश डी को पुलिस आवास निगम का एमडी बनाया गया है. जकी अहमद को एडीजी पीटीसी सीतापुर भेजा गया है. सीतापुर में एडीजी पीटीसी रहे राजेश श्रीवास्तव को एडीजी कार्मिक बनाया गया है. वहीं सचिंद्र पटेल को सेनानायक मेरठ पीएसी बनाया गया है.

इस लिस्ट के बाद फिलहाल लखनऊ कमिश्नररेट में डीसीपी वेस्ट और डीसीपी नॉर्थ और वाराणसी सुभाष चंद्र दुबे के जगह पर नए अफसर की तैनाती होनी बाकी है. माना जा रहा है कि खाली हुई इन तीनों जगह पर अगली ट्रांसफर लिस्ट में नए अफसरों की तैनाती होगी.

    follow whatsapp
    Main news