UP Weather Update: यूपी में इस बार फरवरी में ही क्यों आ गई गर्मी? क्या आप इसका कारण जानते हैं

UP Weather Update: यूपी में फरवरी में ही क्यों बढ़ी गर्मी? जानिए इसका कारण और आज किन जिलों में रहेगा ज्यादा तापमान.

UP Weather Update

यूपी तक

21 Feb 2025 (अपडेटेड: 21 Feb 2025, 12:13 PM)

follow google news

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इस बार फरवरी महीने में ही तापमान सामान्य से ज्यादा बढ़ गया है. आमतौर पर फरवरी में हल्की ठंड बनी रहती है, लेकिन इस बार गर्मी ने लोगों को चौंका दिया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इसका मुख्य कारण वैश्विक जलवायु परिवर्तन (Global Warming) और पश्चिमी विक्षोभ की कमी है. इस साल यूपी में सर्दी के अंतिम दौर में बारिश कम हुई, जिससे ठंड जल्द खत्म हो गई और तापमान तेजी से बढ़ने लगा.

यह भी पढ़ें...

इसके अलावा, उत्तर भारत में शुष्क हवाओं का प्रभाव भी बढ़ा है, जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है और मार्च की शुरुआत में ही ग्रीष्म ऋतु जैसी परिस्थितियां बनने की संभावना है.

 

 

आज यूपी के इन जिलों में पड़ेगी ज्यादा गर्मी:

आज, 21 फरवरी को लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा और मेरठ में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इन इलाकों में तेज धूप रहने की संभावना है, जिससे गर्मी का एहसास अधिक होगा.कीवर्ड्स:

 

    follow whatsapp