UP Weather Update: यूपी में आज इन 30 जिलों में चेतावनी जारी, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

UP Weather Update: यूपी में आज बांदा, चित्रकूट, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती समेत कई जिलों में कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद में शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा.

UP Weather Update

यूपी तक

• 06:20 AM • 13 Jan 2026

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड के तेवर और कड़े होने वाले हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए (13 से 14 जनवरी) चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे के साथ-साथ बर्फीली हवाओं (शीत लहर) का प्रकोप बना रहेगा. खासतौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें...

ऑरेंज अलर्ट- बहुत घना कोहरा (शून्य विजिबिलिटी की संभावना)

इन जिलों में सुबह और रात के समय विजिबिलिटी बेहद कम रहने की संभावना है:

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर एवं आसपास के इलाके.

येलो अलर्ट- घना कोहरा (पूर्वी और मध्य यूपी)

प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी घने कोहरे का असर दिखाई देगा, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है:

बांदा, चित्रकूट, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बागपत, मेरठ, आगरा, इटावा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाके.

येलो अलर्ट- शीत लहर और गलन (बर्फीली हवाएं)

इन इलाकों में तापमान में भारी गिरावट और शीत लहर चलने की चेतावनी दी गई है:

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद एवं आसपास के इलाके.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक रात के तापमान में और कमी दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड का असर और ज्यादा महसूस होगा.

    follow whatsapp