UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस साल मॉनसून जमकर सक्रिय है. मौसम विभाग ने एक नया पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 12 अगस्त से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. इस दौरान कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून की रेखा अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर तराई क्षेत्रों में चली गई है, जिससे बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं. हालांकि, प्रदेश के कुछ इलाकों में 10 से 11 अगस्त तक बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है. मगर, यह राहत बस कुछ दिनों की ही होगी.
मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि 12 अगस्त से प्रदेश में बारिश की तीव्रता और इसका दायरा एक बार फिर बढ़ना शुरू हो जाएगा. इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में भी राज्य के लोगों को मॉनसून की झमाझम बारिश देखने को मिलेगी.
कल यानी 11 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि 11 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश/गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना है.
ADVERTISEMENT
