UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच अब बारिश का बड़ा अलर्ट सामने आया है. लगातार आ रहे दो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में बारिश की सबसे अधिक सक्रियता देखने को मिलेगी. लखनऊ, अयोध्या और मेरठ समेत पश्चिमी और मध्य यूपी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश और गरज-चमक के आसार हैं.
ADVERTISEMENT
22 से 24 जनवरी के बीच दिखेगा पहला असर
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का पहला दौर 22 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेगा. इस स्पेल का सबसे ज्यादा असर 23 जनवरी को दिखाई देगा, जब बादलों की गरज के साथ प्रदेश के एक बड़े हिस्से में बौछारें पड़ेंगी.
23 जनवरी को इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने 23 जनवरी के लिए जिन प्रमुख जिलों में बारिश की संभावना जताई है, उनकी सूची नीचे दी गई है:
सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, हरदोई, आगरा, कन्नौज, एटा, औरैया, उन्नाव, कानपुर देहात, जालौन, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, बस्ती, अयोध्या, रायबरेली, सुल्तानपुर, अमेठी और बहराइच.
गणतंत्र दिवस पर भी बारिश का साया
राहत की बात यह है कि 24 जनवरी के बाद बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आएगी, लेकिन यह राहत ज़्यादा समय तक नहीं रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) से प्रदेश में एक बार फिर बारिश के हालात बनेंगे, जिससे ठिठुरन और बढ़ सकती है.
ADVERTISEMENT









