UP Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने यह बताया है कि उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. इसका मुख्य कारण पहाड़ों (पश्चिमी हिमालय) पर हुई हालिया बर्फबारी है. बर्फबारी के बाद, वहां से ठंडी और सूखी हवाएं (उत्तरी-पश्चिमी हवाएं) यूपी की ओर चल रही हैं. इसके साथ ही आसमान साफ होने की वजह से धरती की गर्मी रात में तेजी से अंतरिक्ष में चली जाती है, जिसे 'विकिरणीय शीतलन' कहते हैं. इन दोनों वजहों से यूपी में ठंड अचानक बढ़ गई है.
ADVERTISEMENT
पिछले 24 से 48 घंटों में, रात के तापमान में 5 से 8 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट देखी गई है. इस सीजन में यह पहली बार है जब रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया है. प्रदेश में कानपुर (9.2°C) और इटावा (9.6°C) सबसे ठंडे शहर दर्ज किए गए. दिन के तापमान में भी हल्की गिरावट आई है, जिससे दिन और रात दोनों में ठंडक महसूस हो रही है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक हफ्ते तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. हालांकि, सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा छा सकता है, जो दिन चढ़ने के साथ-साथ साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP Weather update: अगले 72 घंटों में बदल जाएगा यूपी का मौसम, ठंड और कोहरे को लेकर IMD ने दिया ये अलर्ट
ADVERTISEMENT









