UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून का असर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने 19 जुलाई के लिए ताजा अपडेट जारी किया है, जिसके अनुसार राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. विशेष रूप से झांसी और ललितपुर जैसे बुंदेलखंड के जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही आगरा, फिरोजाबाद, इटावा और जालौन सहित कई अन्य क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है. प्रदेश के एक बड़े हिस्से में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने (वज्रपात) का भी व्यापक अलर्ट जारी किया गया है.
ADVERTISEMENT
19 जुलाई को गरज, बारिश और तेज हवाओं का जोर
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है और 19 जुलाई को राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है.
भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, झांसी और ललितपुर एवं उनके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
तेज झोंकेदार हवाएं
आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर और उनके आसपास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है.
भारी वर्षा की संभावना
मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा और उनके आसपास के इलाकों में भी भारी वर्षा होने की संभावना है.
मेघगर्जन/वज्रपात का व्यापक अलर्ट
प्रदेश के एक बड़े हिस्से में मेघगर्जन/वज्रपात (बिजली गिरने) की प्रबल संभावना है. इसमें बांदा, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाके शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
