UP News: मेरठ के परतापुर के रहने वाले गोपाल शर्मा का बेटा अभिषेक उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है. उसकी तैनाती कासगंज बताई जा रही है. अभिषेक की सगाई 1 नवंबर के दिन मेरठ के ही रहने वाली युवती से तय हुई थी. शादी के लिए 2 नवंबर का दिन रखा गया था. युवती के परिजनों ने बारात के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं. अपनी हैसियत से अधिक जाकर दुल्हन के परिजनों ने शादी के लिए इंतजाम किया था. मगर उन्हें क्या पता था कि जिस सिपाही से उन्होंने अपनी बेटी की शादी तय की है, वह अपनी ही वर्दी-कर्तव्य के खिलाफ जाएगा और आखिरी मौके पर शादी के लिए शर्मनाक मांग कर डालेगा.
ADVERTISEMENT
बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा
2 नवंबर की रात मेरठ स्थित दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक फार्म हाउस में शादी की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो गई थी. सभी को बारात का इंतजार था. दुल्हन भी अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी. लोगों, रिश्तेदारों का आना भी शुरू हो गया. रिश्तेदार और जान-पहचान के लोग दुल्हन और उसके परिजनों को बधाई भी देने लगे. मगर बारात नहीं आई. लोग शादी में खाना खाकर लौटने भी लगे. मगर बारात का कोई निशान नहीं दिखा.
ये देख दुल्हन के पिता ने दूल्हे के परिजनों को फोन किया. वहां से उन्हें जो जवाब मिला, उसे सुन वह सकते में आ गए. बताया जा रहा है कि फोन पर दूल्हे के परिजनों ने साफ कहा कि अगर शादी करनी है तो 20 लाख रुपये चाहिए. दूल्हे के परिजनों ने कहा कि अभिषेक की नौकरी में 20 लाख रुपये खर्च हुए हैं. ये सुनते ही दुल्हन पक्ष सकते में आ गया. दुल्हन के पिता ने दूल्हे पक्ष को काफी समझाने और मनाने की कोशिश की. मगर दूल्हे ने भी बारात लाने से मना कर दिया.
रिश्ते से लेकर शादी तक दुल्हन के परिजनों ने कर दिए लाखों खर्च
बता दें कि अभिषेक और उसके परिजन बारात लेकर नहीं आए और शादी नहीं हो पाई. इसके बाद दुल्हन पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में जाकर केस दर्ज करवाया. दुल्हन पक्ष का कहना है कि रिश्ते से लेकर शादी की तैयारियों तक में उन्होंने लाखों रुपये खर्च किए हैं.
दुल्हन के परिजनों के मुताबिक, रोका के लिए 2 लाख रुपये खर्च हुए. सगाई में 10 लाख के जेवर खरीदे गए. दहेज के लिए 5 लाख का सामान भी खरीदा गया. 7 लाख रुपये का चेक भी दिया गया. 2 लाख के कपड़े और 51 हजार की मिठाई भी दी गईं. शादी के लिए फार्म हाउस बुक करने से लेकर हलवाई और मजदूरी में 5 लाख तक खर्च किए गए. मगर दूल्हा और उसके परिजनों ने बारात लाने के लिए आखिरी समय में 20 लाख की मांग और कर डाली और बारात लेकर नहीं आए.
इस मामले को लेकर मेरठ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT









